Triumph Tiger 900 New Variant: ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार ने टाइगर 900 को अपग्रेड मॉडल के साथ फिर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में इस बाइकी परफॉर्मेंस को और ज्यादा बेहतर किया है. कंपनी ने इस बाइक को 2 नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसमें आपको Tiger 900 GT और Tiger 900 Rally Pro का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने दोनों ही बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और ऐसा माना जा रहा है कि अगले महीने से इस बाइक की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. दोनों ही बाइक में कंपनी ने एक जैसा इंजन दिया है और लगभग दोनों ही बाइक का डिजाइन एक जैसा है और फीचर्स भी लगभग एक समान हैं. 

Tiger 900 Range की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट के साथ पेश किया है. Tiger 900 GT की कीमत 13.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और Tiget 900 Rally Pro की कीमत 15.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. दोनों ही बाइक का डिजाइन काफी मस्कूलर है. इन बाइक को ऑफ रोडिंग और लंबी दूरी तय करने के लिए तैयार किया गया है. 

Tiger 900 Range में इंजन

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 888 सीसी का लिक्विड कूल्ड, थ्री सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 106.5 Bhp की पावर और 90 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है, जो स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इस बाइक की डिलीवरी अगले महीने से शुरु होगी. 

Tiger 900 Range का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो बाइक में नया एलई़डी हेडलैम्प्स और साइड में फेयरिंग्स मिलता है. बाइक में 7 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. इस स्क्रीन पर आपको एसएमएस और कॉल अलर्ट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा टर्न बाय टर्न नेविगेशन का भी सपोर्ट मिलता है. 

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर दोनों बाइक में कॉर्निंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग वॉर्निंग्स और LED एल्यूमिनेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. Rally Pro मॉडल 6 राइडिंग मोड्स के साथ आता है. इसमें रोड, रैन, स्पोर्ट, राइडर, कॉन्फिग्युरेबल, ऑफ रोड और ऑफ-रोड प्रो जैसे मोड्स शामिल हैं.