Triumph की नई बाइक Street Twin की डिजाइन और परफॉर्मेंस है शानदार, इतने की है बाइक
Triumph : नई Street Twin में नई डिजाइन की सीट दी गई है जो पहले से आराम के मामले में काफी बेहतर है. इसका ट्विन एक्जॉस्ट सेटअप बहुत ही आकर्षक दिखता है. इसमें एडजेस्टेबल लीवर्स भी दिए गए हैं
दोपहिया बनाने वाली इंटरनेशनल ऑटो कंपनी Triumph की नई बाइक Street Twin दुनियाभर में अब तक 18000 यूनिट से भी अधिक की बिक्री कर चुकी है. आज हम इस बात को परखते हैं कि यह बाइक भारतीय सड़कों के हिसाब से कितनी बेहतर है? अगर लुक्स यानी दिखने में कैसी है, की बात की जाए तो यह थोड़ी बहुत स्ट्रीट स्क्रैम्बलर जैसी दिखती है. इस बाइक के नीचे की तरफ आपको अलॉय व्हील्स मिलते हैं. सामने की तरफ आपको हैलोजन हेडलैम्प यूनिट मिलता हैं. साथ ही इसके फ्यूल टैंक पर Triumph की बैजिंग भी मिलती है.
नई Street Twin में नई डिजाइन की सीट दी गई है जो पहले से आराम के मामले में काफी बेहतर है. इसका ट्विन एक्जॉस्ट सेटअप बहुत ही आकर्षक दिखता है. इसमें एडजेस्टेबल लीवर्स भी दिए गए हैं, इसके अलावा आपको स्टॉक मिरर भी मिलते हैं जो इस बाइक को रेट्रो लुक भी देते हैं. कुल मिलाकर इसकी डिजाइन काफी अच्छी है.
बाइक की परफॉर्मेंस
इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 900 सीसी इंजन पर चलती है जो 64बीएचपी की पावर जेनरेच करती है. इसका पीक टॉर्क 80एनएम है. बताया गया है कि यह पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत ज्यादा पावर जेनरेट करता है. इस बाइक में आपको एबीएस, टैक्शन कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रेन और रोड जैसे दो राइडिंग मोड और स्लिप असिस्ट क्लच मिलते हैं. इसका टॉर्क कर्व एकदम फ्लैट है, इससे आपको अचानक एक्सलेरेशन के लिए हर बार गियर डाउन करने की जरूरत नहीं होती है.
सात ही छोटे गियर में बाइक की पूलिंग एबिलिटी काफी अच्छी है. 64 बीएचपी पावर होने के साथ यह बाइक अधिक स्पीड पर आसानी से पहुंच जाती है. साथ ही यह बाइक 30-4- किलोमीटर की रफ्तार पर भी आरामदायक सवारी का अनुभव कराती है.
इतनी है कीमत
बाजार में Street Twin की कीमत 7.45 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है. परफॉर्मेंस के हिसाब से यह बाइक बेहतरीन है. इसका मुकाबला दुकाती स्क्रैम्बलर और हार्ले डेविडशन स्ट्रीट रोड से होगा.