Triumph-Bajaj All New Bike Unveiled: देश की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज (Bajaj Auto) ने यूनाइटेड किंगडम की कंपनी Triumph के साथ मिलकर 2 जबरदस्त बाइक (Bike) को ग्लोबल तौर पर अनवील (Globally Unveil) कर दिया है. बता दें कि दोनों कंपनी की पार्टनरशिप में ये पहली बाइक है. कंपनी ने लंदन (London) में देर रात (भारत के समयानुसार) इन 2 बाइक को अनवील किया. हालांकि अभी इन्हें लॉन्च नहीं किया गया है, इसलिए इनकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को अनवील किया है. कंपनी बहुत जल्द इन दोनों बाइक की कीमत के बारे में जानकारी देगी. 

Triumph Speed 400 में क्या है खास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये बाइक तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इस बाइक में 398.15 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps का मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. टैंक कैपिसिटी 13 लीटर की दी गई है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक एनालॉग स्पीडोमीटर फुल फीचर LCD डिस्प्ले दिया गया है.