Triumph के शौकीनों के लिए बड़ी खबर! Bajaj Auto के साथ मिलकर इसी साल लॉन्च करेगी नई रेंज
Triumph With Bajaj Auto Collaboration: Triumph मोटरसाइकिल लिमिटेड और बजाज ऑटो लिमिटेड मिलकर भारतीय बाजार में मिड साइज Triumph की नई रेंज लॉन्च करने वाली है.
Triumph With Bajaj Auto Collaboration: अगर आप Triumph के शौकीन हैं तो आपके लिए एक बेहद ही शानदार खबर है. Triumph मोटरसाइकिल लिमिटेड और बजाज ऑटो लिमिटेड मिलकर भारतीय बाजार में मिड साइज Triumph की नई रेंज लॉन्च करने वाली है. बता दें कि दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप को लेकर साल 2020 में ऐलान हुआ था. इसी पार्टनरशिप को मद्देनजर रखते हुए दोनों कंपनियों ने बताया है कि ये दोनों कंपनियां मिलकर मिड साइज Triumph की नई रेंज बनाने वाली हैं. इसके अलावा कंपनी अपने बिजनेस को भी बढ़ाने वाली है, जिसकी जानकारी कंपनी ने बीएसई की वेबसाइट में की गई फाइलिंग में दी है.
Triumph की नई रेंज होगी लॉन्च
बजाज ऑटो पहले से ही अपनी KTM, बजाज मोटरसाइकिल, चेतक इलेक्ट्रिक और बजाज थ्री व्हीलर्स के प्रोडक्ट्स रेंज बनाती है. अब Triumph डीलर्स पांचवीं एक्सक्लूसिव रिटेल चैनल के तौर पर बजाज के परिवार में शामिल होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Maruti के नए मॉडल SUV मार्केट में बढ़ाएंगे दबदबा, टाटा-महिंद्रा की कारों से होगा मुकाबला
अगले 2 साल के लिए ये है टारगेट
बजाज ऑटो का लक्ष्य है कि अगले 2 साल में कंपनी Triumph डीलरशिप को 120 शहरों में खोलेगा. ये नए शोरूम Triumph के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के साथ तैयार किए जाएंगे. मौजूदा समय में Triumph कई सारे प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतार चुकी है. कंपनी के पास 5 कैटेगरी में बाइक्स का कलेक्शन हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपए है.
कंपनी के पास Roadsters, Special Edition, Adventuer, Modern Classic और Rocket 3 शामिल हैं. ये कंपनी के पास 16 बाइक का पोर्टफोलियो है, जो अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आती हैं.