मुंबई की सड़क पर ठंडा-ठंडा कूल-कूल सफर, नितिन गडकरी ने लॉन्च की BEST की एसी डबल डेकर
BEST Double Decker AC Bus: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है. अब बेस्ट की बसों में एसी का आनंद मिलेगा. मुंबई के लोगों के लिए ये सेवा इस महीने से शुरू हो जाएगी.
BEST Double Decker AC Bus: मुंबईकरों के लिए राहत भरी और अच्छी खबर है. अब मुंबई के लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए एसी बसों को लॉन्च किया गया है. मुंबई की पॉपुलर बस सर्विस बेस्ट (BEST) का एसी वर्जन लॉन्च कर दिया गया है. मुंबईकरों को अब बेस्ट की एसी डबल डेकर (BEST Ac Double Decker) का मजा मिलेगा. यानी कि
अब मुंबई के लोग बेस्ट की बसों में तो बैठेंगे ही लेकिन साथ में एसी का भी लुफ्त उठाएंगे. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में अशोक लेलैंड कंपनी द्वारा बनाई गई एसी डबल डेकर बस का अनावरण किया है, ये बस BEST की ओर से चलाई जाएगी.
कितने यात्रियों के लिए होगी जगह
केंद्रीय मंत्री की ओर से लॉन्च की गई बेस्ट की एसी डबल डेकर बस में कम से कम 78 और ज्यादा से ज्यादा 90 यात्री बैठ सकेंगे. नई बसों में स्वचालित दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे होंगे. इसके अलावा बस में दो कंडक्टर होंगे और दोनों के बीच संचार की विशेष व्यवस्था होगी.
सितंबर से मिलेगा सफर करने का मौका
नई एसी डबल डेकर बस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भारत-VI श्रेणी की है. पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस के कुछ ट्रायल भी किए जाएंगे. इसलिए, यह सितंबर से जनता के लिए सड़कों पर उतरेंगी.
BEST के पास वर्तमान में 400 सिंगल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें और 48 नॉन-एसी डबल-डेकर हैं जो यात्रियों को पूरे मुंबई में 16 मार्गों पर ले जाती हैं. सरकार पहले ही 900 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दे चुकी है. जिसमें इस साल के अंत तक 225 बसें चलती देखी जा सकती हैं. साथ ही अगली 225 बसें मार्च 2023 में मुंबई की सड़कों पर और शेष 450 बसें जून 2023 में चलती दिखाई देंगी.