Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने शुक्रवार को अपनी नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी (Toyota Urban Cruiser Hyryder) की कीमतों की घोषणा कर दी है. इस एसयूवी की एक्सशोरूम की कीमत 15,11,000 से 18,99,000 रुपये तक है. कंपनी ने जुलाई की शुरुआत में इस नई एसयूवी पर से पर्दा उठाया था और उसी समय बुकिंग की भी घोषणा की थी.

55 से भी ज्यादा फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी का प्रोडक्शन कर्नाटक में हो रहा है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में 55 से भी ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. कई फीचर्स तो इस सेगमेंट में पहली बार शामिल है. एसयूवी में 17 इंच अलॉय व्हील है. कार में ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी है. हेड अप डिस्प्ले भी है. सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग लगे हैं.

जान लीजिए कीमत की डिटेल

इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) में  K- Series 1.5 L TNGA इंजन लगा है. साथ ही कार में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. कंपनी का कहना है कि यह एसयूवी फ्यूलएफिशिएंसी में भी शानदार परफॉर्मेंस देती है.

हाईराइडर की डिजाइन

हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) में एलईडी डीआरएल हेडलैम्प लगे हैं. साथ में एलईडी टेल लैम्प भी खूबसूरत डिजाइन से लैस है. कार में हेड अप डिस्प्ले के अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है. वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मौजूद है.  कार में 9 इंच का स्मार्टप्लेकास्ट स्क्रीन लगा है.आप दूर से ही कार की एसी को ऑन-ऑफ कर सकते हैं.