वाहन निर्माता कंपनी TOYOTA एक नई कार GLANZA भारत में आगामी 6 जून को लॉन्च करेगी. आपको बता दें इसकी बाहरी और आंतरिक डिजाइन ठीक मारुति सुजुकी की BALENO वाली होगी. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आप बलेनो लेना चाहते हैं लेकिन उसपर टोयोटा का बैज देखना चाहते हैं तो आपकी इसी ख्वाहिश को GLANZA पूरा करने वाला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, टोयोटा इस कार को सिर्फ एक ही इंजन में पेश करेगा. GLANZA में BS6 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है. यह 84PS और 115Nm पावर जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. टोयोटा ग्लांजा सिर्फ दो वेरिएंट में होगा. कारदेखो की खबर के मुताबिक, टॉप वेरिएंट v मारुति बलेनो की अल्फा वेरिएंट की तरह है, जबकि दूसरा वेरिएंट मारुति सुजुकी की जेटा वेरिएंट की तरह है.

यह अभी देखना होगा कि आने वाले समय में टोयोटा मारुति सुजुकी की बलेनो के मुकाबले कैसी सर्विस दे पाती है. माना जा रहा है कि टोयोटा अपनी नई कार ग्लांजा के लिए बेहतर वारंटी पैकेज और बेहतर सर्विस प्रदान करेगी. कीमत को लेकर अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

 

सुजुकी (Suzuki) मोटर कॉर्प और टोयोटा (Toyota) ने बीते साल ऐलान किया था कि वे एक-दूसरे ब्रांड की कुछ कारें बेचेंगी. उस समय तय हुआ था कि मारुति हर साल 25 हजार बलेनो कारें टोयोटा मोटर को बेचने के लिए देगी. टोयोटा इतनी कारें क्रॉस बैज प्रोडक्‍ट करार के तहत बेचेगी.