ऑटो कंपनियां अप्रैल सेल्स के आंकड़े जारी कर रही हैं. इसमें टोयोटा और एमजी मोटर्स ने 1 मई को बिक्री के आंकड़े जारी कर दिया है. बिक्री के आंकड़े टोयोटा के अच्छे रहे. होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़ी है. जबकि एमजी मोटर्स इंडिया की बिक्री लगभग सपाट रही. 

टोयोटा की बिक्री में तगड़ी उछाल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा ने बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अप्रैल में बिक्री 32 फीसदी से बढ़कर 20,494 यूनिट्स रही, जबकि अप्रैल 2023 में 15,510 गाड़ियां बेची थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जारी बयान में कहा कि परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के वास्ते मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए छह अप्रैल से एक सप्ताह के रखरखाव बंद के बावजूद ग्रोथ गति बरकरार रही.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 18,700 यूनिट्स रही, जबकि कुल एक्सपोर्ट 1,794 यूनिट्स रहा. कंपनी प्रेसिडेंट सबरी मनोहर ने कहा कि हमारी उत्पाद रणनीति विविध खंड के दम पर बाजार के साथ मजबूत संबंध को दर्शाती है. 

रिटेल बिक्री के सुस्त आंकड़े 

अन्य ऑटो कंपनी एमजी मोटर्स इंडिया ने भी अप्रैल महीने में रिटेल बिक्री के आंकड़े जारी किए. बिक्री सालाना आधार पर 1.45 फीसदी घटकर 4,485 यूनिट्स इकाई रह गई जबकि कंपनी ने अप्रैल 2023 में 4,551 यूनिट्स बेची थीं. कंपनी ने कहा कि इस अवधि में बेची गई कुल इकाइयों में उसके EV (इलेक्ट्रिक वाहन) खंड का योगदान 34 फीसदी रहा.