Toyota Kirloskar hikes vehicle prices: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने 1 जनवरी, 2024 से वाहनों की कीमतों में 0.5 फीसदी से 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी चुनिंदा मॉडल और कुछ वर्जन पर की गयी है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (KTM) ने एक बयान में कहा कि बढ़ती लागत की आंशिक रूप से भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कहा गया है कि इसका ध्यान रखा गया है कि कीमत वृद्धि का ग्राहकों पर कम-से-कम प्रभाव हो. इसको ध्यान में रखते हुए समग्र मूल्य समायोजन को नियंत्रित किया गया है.

इन कंपनियों ने भी नए साल में बढ़ाए दाम

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), होंडा (Honda), फॉक्सवैगन (Volkswagen), स्कोडा ऑटो (Skoda Auto), ऑडी (Audi) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसे ज्यादातर पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स ने कच्चे माल और सामान की बढ़ती लागत की भरपाई के लिए जनवरी में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है.