Fortuner TRD Sportivo 2 की जल्द होगी बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में
फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो 2 के नाम से इसके अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारियां चल रही हैं. स्पोरर्टिवो 2 में फॉर्च्यूनर के लुक को और ज्यादा स्टाइलिश किया गया है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर पहले से ही सड़क पर धाक जमाए हुए है. हाईक्लास एसयूवी में फॉर्च्यूनर की मांग काफी देखने को मिल रही है. अपने इस प्रोडेक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा मोटर ने फॉर्च्यूनर टीआरडी के अपडेट वर्जन स्पोर्टिवो 2 को लॉन्च किया है. फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो को पिछले साल लॉन्च किया गया था. लेकिन अभी यह भारत की सड़कों पर देखने को नहीं मिल रही है. यह एसयूवी का स्पोर्टियर एडिशन है. कंपनी इसको जल्द ही इसकी बिक्री शुरू करने जा रही है.
फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो 2 के नाम से इसके अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारियां चल रही हैं. स्पोरर्टिवो 2 में फॉर्च्यूनर के लुक को और ज्यादा स्टाइलिश किया गया है. स्पोर्टिवो 2 में ग्रिल के चारों ओर मेटल टच दिया गया है. ग्रिल के अंदर ब्लैक की जगह कार की बॉडी वाला कलर रहेगा. बड़े सेंट्रल एयर-डैम के साथ नया बंपर और स्लीकर फॉग लैम्प यूनिट दी गई है.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
इस एसयूवी के पीछे टेल लाइट्स के आसपास ब्रश्ड मेटल फिनिश और नए बंपर के साथ कुछ अन्य बदलाव हुए हैं.
टोयोटा मोटर ने फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो की कीमत 31.01 लाख (एक्स—शोरूम) तय की है. इसका प्रोडक्शन कर्नाटक स्थित प्लांट में किया जा रहा है. इंजन की बात करें तो इस वैरिएंट के साथ 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. इससे 174bhp की अधिकतम पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
03:31 PM IST