टोयोटा ने FORTUNER का स्पेशल एडिशन उतारा, 10 साल से है SUV का बादशाह, इतनी है कीमत
Toyota : कंपनी के मुताबिक, फॉर्च्युनर ने एसयूवी मार्केट में लगातार 10 साल से बिना किसी विवाद के अपनी बादशाहत बनाई हुई है. कंपनी ने इसी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए फॉर्च्युनर का सेलिब्रेटरी एडिशन FORTUNER TRD पेश किया है.
टोयोटा (Toyota) मोटर ने अपनी पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्युनर (FORTUNER) का स्पेशल एडिशन बाजार में उतारी है. कंपनी के मुताबिक, फॉर्च्युनर ने एसयूवी मार्केट में लगातार 10 साल से बिना किसी विवाद के अपनी बादशाहत बनाई हुई है. कंपनी ने इसी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए फॉर्च्युनर का सेलिब्रेटरी एडिशन FORTUNER TRD पेश किया है. कस्टमर इसे 39,999 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा टोयोटा कस्टमर को एडिशनल लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा. कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 33,85,000 रुपये रखी है.
स्पेशल एडिशन पर मिल रही ये सुविधाएं
टोयोटो FORTUNER TRD पर कस्मटर को एसेसरीज पर अट्रैक्टिव ऑफर, तीन साल का टोयोटा प्रोटेक्ट फैसिलिटी, तीन साल का मेंटेनेंस प्लान और पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी की भी पेशकश कर रही है. नई फॉर्च्युनर के लिए कस्टमर अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
इंजन जबरदस्त
फॉर्च्युनर टीआरडी में 4 सिलिंडर, 2755सीसी का जबरदस्त दमदार इंजन है. यह इंजन 3400आरपीएम पर अधिकतम 130 किलोवाट का पावर देता है, जबकि यह 1600-2400 आरपीएम पर 450 एनएम का और 4000आरपीएम पर 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इससे एसयूवी के इंजन की ताकत काफी दमदार होती है.
इसमें हैं ये खास फीचर्स
फॉर्च्युनर टीआरडी में इमरजेंसी ब्रेक सिगनल सिस्टम मौजूद है
इमरजेंसी अनलॉक के साथ स्पीड ऑटो लॉक सिस्टम है
मिनिमम टर्निंग रेडियस 5.8 मीटर है
यह सात सीटों वाली एसयूवी है
फ्यूल टैंक में 80 लीटर तक की क्षमता है
एसयूवी की लंबाई 4.795 मीटर, चौड़ाई 1.855 मीटर और ऊंचाई 1.835 मीटर है.