Toyota-Honda के एयरबैग में खराबी, 60 लाख कारें वापस मंगाईं
अगर आप टोयोटा (Toyota) या होंडा (Honda) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. दोनों कंपनियों की 60 लाख से अधिक कारों के एयरबैग (Airbag) में खराबी मिली है.
अगर आप टोयोटा (Toyota) या होंडा (Honda) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. दोनों कंपनियों की 60 लाख से अधिक कारों के एयरबैग (Airbag) में खराबी मिली है. इसके बाद Toyota और Honda ने दुनिभार से 60 लाख कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है. इसके तहत टोयोटा 34 लाख कारें वापस मंगाएगी. जबकि, होंडा 27 लाख कारें वापस लेगी.
इन मॉडलों में खराबी
टोयोटा की कोरोला (Corolla), कोरोला मैट्रिक्स (Corolla Matrix), एवालॉन (Avalon) और एवलॉन HV लाइंस (Avalon HV lines) के एयरबैग में खराबी मिली है. ये मॉडल 2010 से 2019 के बीच के हैं. वहीं होंडा Acuras में खराबी मिली है. होंडा के मुताबिक ये कारें 1996 से 2003 के बीच की हैं.
जांच में खुलासा
सीएनएन की खबर के मुताबिक दरअसल अमेरिका में कुछ रेगुलेटरों ने कार दुर्घटना में Airbag न खुलने की शिकायत पर जांच की थी. उनके मुताबिक Toyota का एयरबैग नहीं खुलने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि होंडा के एयरबैग में खराबी से 25 लोगों के मौत हुई. अमेरिकी नियामक का कहना है कि एयरबैग में खराबी से छह कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं, जिनका असर 1.23 करोड़ वाहनों पर पड़ सकता है.
टकाटा एयरबैग में खराबी
टोयोटा के ऑटोमैटिक एयरबैग में खराबी है जो जेडएफ टीआरडबल्यू ने बनाया है. वहीं होंडा में टकाटा एयरबैग में खराबी पाई गई है. टोयोटा ने कहा है कि वह 2011 से 2019 के बीच बनी करोला, वर्ष 2011 से 2013 के बीच बनी मैट्रिक्स और 2012 से 2018 के बीच बनी एवलॉन और 2013 से 2018 के बीच बनी एवलॉन हाईब्रिड मॉडल की कारें अमेरिकी बाजार से वापस मंगाएगी. अमेरिकी निमामक ने 2017 में जेडएफ टीआरडबल्यू में खराबी की सूचना मिलने पर जांच शुरू की थी.