बर्फ में गाड़ी चलाते वक्त ध्यान रखें ये 10 बातें, वरना शिमला-मनाली का मजा बन जाएगा सजा!
अगर आप भी बर्फबारी के बीच अपनी गाड़ी से पहाड़ी इलाके में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से गाड़ी चला सकते हैं और इन टिप्स को फॉलो कर दुर्घटना होने के भी कम संभावना है.
सर्दियों का मौसम आ चुका है. साथ में साल भी खत्म होने को है. नए साल के मौके पर लोग घूमने के लिए पहाड़ी इलाकों में जा रहे हैं. इतना ही नहीं, पहाड़ी इलाकों में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच लोग अपनी कार लेकर घूमने के लिए निकले हैं. हालांकि बर्फबारी में गाड़ी चलाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से अपनी सवारी से बर्फीले इलाकों का आनंद ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हैं, जिसमें पहाड़ी इलाकों जैसे शिमला-मनाली में गाड़ियों के फिसलने और बर्फीले इलाकों में ना चलने जैसा दृश्य दिख रहा है. लेकिन इसके बाद भी पहाड़ी इलाकों में जाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. अगर आप भी बर्फबारी के बीच अपनी गाड़ी से पहाड़ी इलाके में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से गाड़ी चला सकते हैं और इन टिप्स को फॉलो कर दुर्घटना होने के भी कम संभावना है.
1. गाड़ी को कम स्पीड पर चलाएं
बर्फ में गाड़ी चलाने का एक फंडामेंटल रूल ये है कि इस दौरान गाड़ी को हल्की स्पीड के साथ चलाएं. बर्फ पर सतह फिसलन वाली हो जाती है, इससे व्हीकल को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. अपने आगे वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर रखें ताकि कुछ दुर्घटना होने से पहले संभलने का समय मिल जाए.
2. स्नो टायर का इस्तेमाल
बर्फ में गाड़ी चला रहे हैं तो स्नो टायर का इस्तेमाल करें. इससे व्हीकल का ट्रैक्शन बढ़ जाएगा. स्नो टायर में यूनीक ट्रेड पैटर्न होता है, जो स्लिपरी सर्फेस को आसानी से पकड़ता है. इससे अच्छा ट्रैक्शन मिलता है और स्किडिंग का खतरा कम हो जाता है.
3. फ्रंट व्हील ड्राइव का ध्यान रखें
बर्फ में रियर व्हील ड्राइव के मुकाबले फ्रंट व्हील ड्राइव ज्यादा अच्छे से परफॉर्म करती है. फ्रंट में इंजन का वजन बेहतर ट्रैक्शन कंट्रोल देता है. हालांकि फ्रंट व्हील ड्राइव भी स्नो में फिसल सकती है और ट्रैक्शन खो सकती है. सेफ्टी के लिहाज से एक्सक्लेरेशन, ब्रेकिंग और शार्प टर्न से बचें.
4. स्मूथ एक्सक्लेरेशन और ब्रेकिंग की प्रैक्टिस करें
बर्फ में स्मूथ एक्सक्लेरेशन और ब्रेकिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हड़बड़ी से गाड़ी फिसल सकती है और कंट्रोल खत्म हो सकता है. व्हील स्पिन से बचने के लिए जेंटल प्रेशर को अप्लाई करें और हल्के-हल्के व्हीकल को आगे बढ़ाएं.
5. अपने वाहन से बर्फ हटाएं
गाड़ी चलाने से पहले अपने व्हीकल से बर्फ हटा दें. अपनी खिड़की, हेडलाइड्स्, टेललाइट्स को अच्छी तरह से साफ कर दें. गाड़ी चलाने से पहले पूरी तरह इसे बर्फ से हटा दें ताकि चलाते वक्त किसी भी तरह से ड्राइवर का ध्यान ना भटके.
6. व्हीकल के फीचर्स का इस्तेमाल समझें
आपकी गाड़ी में आपको क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, इसका ज्ञान अच्छी तरह से होना चाहिए. मौजूदा समय में गाड़ियां कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही हैं. लेकिन उसके बाद भी लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आपको कार में दिए गए फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल के बारे में पता होना चाहिए.
7. बर्फीले पहाड़ों पर सावधानी बरतें
पहाड़ों पर चढ़ते वक्त व्हील स्पिन होने के कई कारण हो सकते हैं. ऐसे में पहाड़ी इलाके में बहुत सावधानी से गाड़ी को चलाना चाहिए. इसके अलावा पहाड़ी से उतरते वक्त गाड़ी की स्पीड को कम करें और स्किडिंग से बचने के लिए इंजन ब्रेकिंग का अच्छे से इस्तेमाल करें.
8. रूट प्लान करें और दूसरों को सूचित करें
स्नो में जाने से पहले अपने रूट को अच्छी तरह से प्लान करें. इसके अलावा अपने प्लान्ड रूट्स के बारे में दूसरों को भी सूचित करें. अगर लंबी दूरी के लिए यात्रा कर रहे हैं तो रूट की प्लानिंग जरूर करें.
9. इमरजेंसी किट साथ रखें
अपने व्हीकल के लिए इमरजेंसी किट को जरूर साथ रखें. इस किट में फ्लैश लाइट, एक्स्ट्रा बैटरी, ब्लैंकेट्स, पैकेज्ड फूड, वॉर्म क्लॉथ, पानी, फर्स्ट एड किट जैसे सामान होने चाहिए. इसके अलावा, फुली चार्ज्ड मोबाइल फोन हमेशा अपने साथ रखना चाहिए.
10. कब नहीं करनी है ड्राइव
अगर मौसम बहुत ज्यादा खराब है तो घर पर ही रहना सही फैसला रहेगा. अगर मौसम विभाग ने मौसम को लेकर भारी चेतावनी जारी की है, तो ऐसे में अपनी ट्रिप को रद्द किया जा सकता है. आपकी और दूसरों की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता रहनी चाहिए.