जब भी आप रॉल्स रॉयस कार का नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में लग्जरी, महंगी, प्रीमियम कार की छवि बनती है. रॉल्स रॉयस कार की कीमत लाखों नहीं करोड़ों में होती है और आपको जानकार हैरानी होगी कि इस कार को जैसा मर्जी चाहें, वैसा कस्टमाइज्ड करा सकते हैं. लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि ये कार आखिर इतनी महंगी क्यों होती हैं? इसमें ऐसी कौन सी खूबियां हैं, जो इसे इतनी महंगी बनाती है और ये कौन सी खूबियां होती हैं जो इसे आम कार से हटकर स्पेशल बनाती है.

44 हजार रंगों में मौजूद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार के महंगे होने का कारण एक इसका रंग भी होता है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये रॉल्स रॉयस कार 44 हजार रंगों में उपलब्ध है. इस कार को खरीददार ग्राहक की पसंद के अनुसार कोई सा भी रंग दिया जा सकता है. इस लग्जरी कार को खरीदने वाले लोग अपने घर से लेकर कपड़ों के और लिपस्टिक के रंग से मैच करता हुआ ले सकते हैं. खरीददार ग्राहक अपने चुने हुए रंग को अपने नाम से रजिस्टर्ड भी करा सकते हैं. अगर कोई और दूसरा ग्राहक अगर उसी रंग को लेना चाहता है तो उसे पुराने कार के मालिक की रजामंदी चाहिए होगी. 

किसी भी आम कार की तुलना में रॉल्स रॉयस कार पर 3-4 नहीं बल्कि 23 बार पेंट के कोट्स किए जाते हैं. इसके साथ ही ग्राहक की मांग पर इस कार पर स्पेशल इफेक्ट्स भी दिए जाते हैं. इस कार होने वाली डिटेल वर्क को खुद एक व्यक्ति के द्वारा ब्रश से किया जाता है. 

300 पाउंड के दरवाजे

रंग के अलावा बिल्ट क्वालिटी के मामले में भी रॉल्स रॉयस कार बेहद खास है. इस कार के दरवाजे 300 पाउंड के साउंड प्रूफ होते हैं, जो बाहर के शोर को अंदर नहीं आने देते हैं. ये दरवाजे हैंडल्स के जरिए नहीं बल्कि बटन के जरिए अपने आप बंद और खुलते हैं. 

टायरों में स्पेशल फॉम

रॉल्स रॉयस कार के टायर भी बेहद खास होते हैं. उन टॉयरों में स्पेशल फोम भरा जाता है ताकि सड़क चलते वक्त ज्यादा आवाज न हो. इन टायरों को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इससे 9 डेसिबल्स तक कम आवाज आती है. जो कार को और साउंड प्रूफ और कंफर्ट वाली बनाते हैं. 

ग्राहक की पसंद मुताबिक डैशबोर्ड

रॉल्स रॉयस कार की खास बात ये है कि उसे खरीदने वाला अपनी मर्जी के मुताबिक कस्टमाइज्ड करवा सकता है. जो डिजाइन कस्टमर चाहता है उस अंदाज में कार का डिजाइन बदला जा सकता है. आप अगर अपनी कार को आर्टिस्टिक चाहते हैं तो वैसा अंदाज दे सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कार की छत पर टिमटिमाते हुए तारे भी लग सकते हैं जो आपको एक दिन खुले आसमान का लुक और फील देंगे.