दुनिया की सबसे महंगी कार लॉन्च, Rolls-Royce ने उतारी हैंड-बिल्ट कस्टमाइज्ड Boat Tail
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 29, 2021 05:37 PM IST
Rolls-Royce अपनी कार की कीमत और बेहतरीन फीचर्स को लेकर दुनियाभर में पॉपुलर है, जिसकी सभी महंगी कार लिमोसिन (Rolls Royce Limousine) है. लेकिन अब इसे भी पीछ छोड़ते हुए Rolls-Royce ने एक बार फिर दुनिया की सबसे महंगी कार लॉन्च की है. कंपनी की इस कार का नाम बोट टेल (Boat Tail) है, जो $13 मिलियन वाली रोल्स-रॉयस स्वेप टेल (Rolls-Royce Sweptail) से इंस्पायर है. स्वेप टेल रोल्स-रॉयस की अब तक की सबसे महंगी कार थी.
1/5
बोट टेल में लगी है खास घड़ी
2/5
शैंपेन के लिए अलग से है कूलर
बेहतरीन फीचर्स से लैस इस कार में शैंपेन कूलर (Champagne Cooler) को भी डिजाइन किया गया है. दरअसल इस शैंपेन कूलर को आर्मंड डी ब्रिग्नैक (Armand De Brignac) की बोतलों को फिट करने के लिए लगाया गया है. कार में क्रॉकरी, सॉल्ट, पेपर ग्राइंडर के लिए भी स्पेस है. खाने के लिए अलग-अलग तरह की चीजें रखने के लिए कैवियर में फ्रिज के साथ चिलर भी दिया गया है.
TRENDING NOW
3/5
कार में हैं शानदार लग्जरी फीचर्स
कार को सबसे ज्यादा अट्रेक्टिव बनाता है इसका ब्लू कलर, जो की हाथों से पेंट किया गया है. कार के पीछे के हिस्से की बात करे, तो वो किसी लग्जरी स्पीडबोट जैसा दिखता है. जैसे ही यह ओपन होगा, इसका लुक बटरफ्लाई (sweeping butterfly gesture) जैसा नजर आता है. हॉलिडे या फिर पिकनिक प्लान करने वाले लोगों के लिए यह कार एकदम फिट बैठती है.
4/5