न्यूयॉर्क मोटरसाइकिल शो में इन बाइक ने मचाई धूम, तस्वीरों में देखिए इनके जलवे
आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर और दमदार इंजन वाले मोटरसाइकिल ने लोगों को खूब लुभाया. हर्ले डेविडसन, दुकाती और कई अन्य दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनियों ने अपना दम दिखाया.
न्यूयॉर्क में बीते 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर के बीच शानदार मोटरसाइकिल शो न्यूयॉर्क मोटरसाइकिल शो 2018 का आयोजन किया गया. इसमें एक से एक मोटरसाइकिल का प्रदर्शन किया गया. आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर और दमदार इंजन वाले मोटरसाइकिल ने लोगों को खूब लुभाया. हर्ले डेविडसन, दुकाती और कई अन्य दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनियों ने अपना दम दिखाया. हम यहां उसी शो के कुछ शानदार मोटरसाइकिल से रू-ब-रू कराते हैं, जो आपको मोटरसाइकिल की दुनिया में लेकर चली जाएगी.
INDIAN MOTORCYCLE FTR 1200 S
अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी ने इस शो में एक मोटरसाइकिल FTR 1200 S प्रदर्शित किया. इसे फ्लैट ट्रैक रेसिंग के खयाल से तैयार किया गया है. काफी आधुनिक फीचर से लैस है FTR 1200 S. इसमें ब्लुटूथ युक्त एलसीडी टच स्क्रीन लगा है. यह मोटरसाइकिल झुकने के बाद भी काफी संतुलित रहती है. इसमें एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल मौजूद है.
फोटो - ट्विटर से
FB MONDIAL HPS 125
यह मोटरसाइकिल युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. यह एक शानदार मोटरसाइकिल है. इसमें जीपीएस ट्रैकर भी लगा है. इसका लुक थोड़ा आगे की तरफ झुका है. HPS 125 मोटरसाइकिल लिक्विड कूलिंग, डबल शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर से भी लैस है.
फोटो - ट्विटर से
HARLEY DAVIDSON TRIKE MOTORCYCLE
अमेरिका की जानी-पहचानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हर्ले डेविडसन ने एक बेहद शानदार मोटरसाइकिल को इस शो में पेश किया. इस मोटरसाइकिल ने बड़ी संख्य में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींची है. हाइवे पर चलाने में यह मोटरसाइकिल शानदार अनुभव कराएगी. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और काफी आरामदायक सीट है.
फोटो - ट्विटर से
TRIUMPH STREET SCARAMBLER
न्यूयॉर्क मोटरसाइकिल शो 2018 में ट्रायम्फ की इस मोटरसाइकिल ने भी लोगों का दिल जीत लिया. इसमें ईंधन का टैंक एल्युमीनियम का बना है. यह मोटरसाइकिल भीड़-भाड़ वालें इलाकों में चलाने में बेहतर है. इसकी डिजाइन बेहतरीन है.
फोटो - ट्विटर से
DUKATI SCRAMBER DESERT SLED
दुकाती की यह मोटरसाइकिल काफी दमदार है. खासकर यह तंग सड़कों या रास्तों को भी आसानी से झेल सकता है. इसमें सामने की तरफ बड़े आकार में कीचड़ से बचाने वाला मडगार्ड लगा है. साथ ही मजबूत चेसिस से लैस है. इसमें 803 सीसी इंजन पर सवारी करती है, जो 72 एचपी और 67एनएम का टॉर्क पैदा करता है.
फोटो - ट्विटर से
BMW optin 719
यह मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू ने तैयार की है. एक विशेष डिजाइन की वजह से इसमें आप अपने अनुसार एसेसरीज का चुना इव भी कर सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इसमें सिलेंडर हेड कवर, समायोजित हो सकने वाले हैंड लीवर, ऑयल फिल्टर प्लग, इंजन फ्रंट कवर आदि लगा सकते हैं. कुल मिलाकर आप इसे अपने मुताबिक डिजाइन करा सकेंगे.