भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने फरवरी, 2023 में करीब 2.92 लाख पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री की. ये अभी तक फरवरी महीने की सर्वाधिक बिक्री है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) ने सोमवार को ये जानकारी दी. SIAM ने कहा कि फरवरी के दौरान कार और यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती मांग से कुल यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है. पिछले महीने वाहन कंपनियों ने डीलरों को 2,91,928 वाहनों की डिलीवरी की थी. ये फरवरी, 2022 में डिलीवर की गई 2,62,984 गाड़ियों से 11 प्रतिशत ज्यादा है.

फरवरी 2023 में यात्री कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं यात्री कारों की बिक्री फरवरी में बढ़कर 1,42,201 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में 1,33,572 गाड़ियां बिकी थीं. इसी तरह, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) सहित उपयोगिता वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1,20,122 यूनिट्स से बढ़कर 1,38,238 यूनिट्स हो गई.

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने पिछले महीने डीलरों को 1,02,565 गाड़ियों की डिलीवरी की. ये फरवरी, 2022 के 99,398 गाड़ियों की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने पिछले महीने 24,493 गाड़ियां बेचीं. कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 21,501 गाड़ियों की बिक्री थी.

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी आई बढ़ोतरी

इसी तरह कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री भी फरवरी 2023 के दौरान 8 प्रतिशत बढ़कर 11,29,661 यूनिट्स रही. पिछले साल फरवरी में 10,50,079 दोपहिया वाहन बिके थे. मोटरसाइकिल की बिक्री भी पिछले महीने 6,58,009 इकाई से बढ़कर 7,03,261 इकाई पर पहुंच गई. इसी तरह, स्कूटर की बिक्री 3,56,222 इकाई से बढ़कर 3,91,054 इकाई हो गई. तिपहिया वाहनों की बिक्री 86 प्रतिशत बढ़कर 50,382 इकाई हो गई.

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि ये फरवरी में यात्री वाहनों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बाजार में सकारात्मक धारणा बनी हुई है. ये उपभोक्ताओं के लिए आम बजट (2022-23) में उत्साहजनक घोषणाओं से भी प्रेरित है.

पीटीआई इनपुट्स के साथ