Auto Expo 2023 Components Show: ऑटो पार्ट्स कम्पोनेंट्स शो-2023 में 800 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी. भारतीय ऑटो पार्ट्स विनिर्माता संघ (ACMA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. महामारी के चलते तीन साल के बाद इस प्रदर्शनी का आयोजन 12-15 जनवरी, 2023 के बीच राजधानी के प्रगति मैदान में किया जा रहा है. प्रदर्शनी का आयोजन एसीएमए, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) मिलकर करते हैं. प्रदर्शनी (Auto Expo 2023 Components Show) में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजराइल, इटली, जापान, पोलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड, ताइवान, थाइलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 15 देशों की कंपनियां भाग ले रही हैं.

200 ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एसीएमए (ACMA) के महानिदेशक विन्नी मेहता ने कहा कि इस बार प्रतिभागियों की संख्या 2020 में पिछले आयोजन की तुलना में 200 ज्यादा है. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब प्रदर्शनी (AutoExpo 2023 Components Show) को आखिरी रूप दिया जा रहा था, तब चीन के लिए वीजा नहीं खुला था. इसलिए इस बार चीन से कोई भागीदारी नहीं होगी. इस प्रदर्शनी के पिछले आयोजन (2020) में महामारी के चलते कोई चीनी प्रतिभागी शामिल नहीं हुआ था. एसीएमए के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा कि निर्यात के आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारत में बने कलपुर्जों की मांग बढ़ रही है. पिछले साल निर्यात 43 प्रतिशत बढ़कर 19 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.

1400 नए प्रोडक्ट्स शोकेस या लॉन्च होंगे

16वां ऑटो एक्सपो2023 कम्पोनेंट्स शो का थीम Technovation - Future Technologies & Innovations'रखा गया है. इस प्रदर्शनी में 200 कंपनियों (AutoExpo 2023 Components Show participants) की तरफ से करीब 1400 नए प्रोडक्ट्स शोकेस या लॉन्च किए जाएंगे. इस प्रदर्शनी में ई-ऑटो, ई-रिक्शा, ई-साइकिल, ई स्कूटर, ई लोडर, इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर, लाइट वेइंग मशीन, ईवी सर्विस डिवाइस को शोकेस किया जा सकता है.

60,000 वर्ग मीटर एरिया में होगी प्रदर्शनी

प्रगति मैदान में 60,000 वर्ग मीटर में अब तक के सबसे बड़े स्थान पर इस कम्पोनेंट शो (AutoExpo 2023 Components Show) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पवेलियन तो कई होंगे लेकिन ईवी कम्पोनेंट्स, इनोवेशंस एंड स्टार्ट अप, एसीएमए सेफ ड्राइवर्स, एसीएमए इंडस्ट्री सर्विस, बियरिंग पवेलियन, गैरेज इक्विपमेंट पवेलियन, आरईए गुजरात स्टेट पवेलियन पर बेहद खास नजर होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें