Tesla का इंतजार खत्म! महीने के अंत में एक बार फिर पीयूष गोयल के साथ बैठक, इन राज्यों में लगेगा प्लांट
Tesla Electric Car in India: देश में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने पर विचार-विमर्श लगातार जारी है. महीने के अंत में होने वाली बैठक में भारतीय बाजार के मुताबिक कार और उसके प्रोडक्शन को लेकर सहमति को लेकर चर्चा हो सकती है.
Tesla Electric Car in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलोन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tesla की बहुत जल्द भारत में एंट्री होने वाली है. महीने के अंत में एक बार फिर टेस्ला के मैनेजमेंट की मुलाकात केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ होगी. रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई महीने के अंत तक वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की टेस्ला मैनेजमेंट के साथ मुलाकात हो सकती है. इस बैठक में फैक्ट्री को स्थापित करने, निवेश करने और सप्लाई चेन को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है. बता दें कि इससे पहले इसी महीने पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के साथ Elon Musk की वर्चुअल मीटिंग हुई थी. लेकिन अब टेस्ला की फैक्ट्री लगाने पर एक बार फिर मुलाकात हो सकती है.
₹20 लाख में मिलेगी Electric Car
Elon Musk ने बीते महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अमेरिका में मुलाकात की थी. इससे पहले भी वो भारत में पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. देश में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने पर विचार-विमर्श लगातार जारी है. महीने के अंत में होने वाली बैठक में भारतीय बाजार के मुताबिक कार और उसके प्रोडक्शन को लेकर सहमति को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि देश में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार (Tesla Electric Car) की कीमत 20 लाख रुपए तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: EV ओनर्स के लिए खुशखबरी! ₹12/यूनिट के भाव पर चार्ज करें अपनी गाड़ी, यहां मिलेगी सुविधा
Tesla लगा सकती है Gigafactory
इस बैठक में भारत में टेस्ला गीगाफैक्ट्री लगाने पर विचार कर सकती है. अगर 20 लाख रुपए में टेस्ला की गाड़ी बनानी है तो इसके लिए गीगाफैक्ट्री लगानी होगी. Tesla का कहना है कि लोकल बाजार के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का टारगेट रखा गया है. इस फैक्ट्री में 5 लाख प्रति साल की क्षमता के साथ शुरुआत करने की संभावना जताई गई है.
Tesla Model 3 आने की उम्मीद
देश में टेस्ला अपनी Model 3 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा देश के दक्षिण राज्यों और गुजरात में फैक्ट्री बनाने पर फोकस है और यहीं पर कंपनी अपनी Model 3 को भारतीय बाजार में उतारकर उन्हें बेचने का प्लान बना सकती है.
भारत को एक्सपोर्ट हब बनाने पर फोकस
H1FY23 में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल का कुल इलेक्ट्रिक सेगमेंट बिक्री का 5.3 फीसदी हिस्सा है. वहीं एशिया पैसिफिक और अफ्रीकी मार्केट के लिए भारत को बना एक्सपोर्ट हब बनाने का टारगेट तय किया गया है. टेस्ला की सबसे सस्ती गाड़ी Model 3 सेडान चीन में 32200 डॉलर की बिकती है और भारत में इस कार को 24000 डॉलर में बेचने की तैयारी है. Tesla की ग्लोबल क्षमता में शंघाई प्लांट का सबसे ज्यादा 40 फीसदी हिस्सा है.
बता दें कि मौजूदा समय में टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन कैलिफॉर्निया और टेक्सास में है. नॉर्थ अमेरिका के बाहर, इस कंपनी के प्लांट बर्लिन और शंघाई में है. वहीं देश में Tata Motors की Tata Nexon की कीमत 14.49-17.19 लाख रुपए के बीच है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें