Tesla की कार के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार! Elon Musk के इस अपडेट से प्लांट लगाने में होगी देरी
Tesla Manufacturing Plant in India: कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए, जिसके बाद कंपनी की ओर से अपडेट आया है कि अभी मौजूदा प्लांट या फैक्ट्री से ही नए व्हीकल्स तैयार किए जाएंगे. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस साल के अंत तक टेस्ला की गाड़ियां मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भी तैयार होंगी.
Tesla Manufacturing Plant in India: अगर आप भी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला की कार का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. भारत और मैक्सिको में टेस्ला के प्लांट को लगने में अभी टाइम लग सकता है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, भारत और मैक्सिको में टेस्ला का प्लांट लगाने में देरी हो सकती है. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए, जिसके बाद कंपनी की ओर से अपडेट आया है कि अभी मौजूदा प्लांट या फैक्ट्री से ही नए व्हीकल्स तैयार किए जाएंगे. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस साल के अंत तक टेस्ला की गाड़ियां मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भी तैयार होंगी. कंपनी ने कहा कि भारत और मैक्सिको में नया निवेश पर अभी विचार किया जाएगा.
क्या है कंपनी का प्लान?
रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 से प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाकर 50 फीसदी तक लेकर जाना है, जो कि हर साल 30 लाख यूनिट्स हैं और उसके बाद ही नए प्लांट में निवेश करने पर विचार किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस अद्यतन के परिणामस्वरूप पहले की अपेक्षा कम लागत में कमी आ सकती है, लेकिन यह हमें अनिश्चित समय के दौरान अधिक पूंजीगत व्यय के साथ अपने वाहन की मात्रा को विवेकपूर्ण ढंग से बढ़ाने में सक्षम बनाता है.
Tesla ने घटाए थे दाम
कंपनी ने अपने तीन मॉडल यानी Model Y, Model X और Model S पर भारी कटौती का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी ने Model 3 Sedan और टेस्ला साइबर ट्रक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें कि 22 अप्रैल को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) भारत आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश इस फैसले को रद्द कर दिया गया. कंपनी ने अपने मौजूदा 5 में से 3 मॉडल्स में कटौती करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन मॉडल्स पर 2000 डॉलर यानी कि करीब 1.6 लाख रुपए तक की छूट का ऐलान किया है.
22 अप्रैल को भारत आने वाले थे मस्क
बता दें कि 22 अप्रैल को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क भारत आने वाले थे लेकिन किसी वजह से उनका ये दौरा टल गया. बता दें कि एलॉन मस्क यहां आकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते और टेस्ला का प्लांट लगाने और बड़े निवेश पर विचार होता लेकिन फिलहाल उनका दौरा टल चुका है और कंपनी की ओर से बयान आ गया है कि इस साल तक तो कोई नया प्लांट लगाने की प्लानिंग नहीं है.