₹20 लाख में मिलेगी Tesla की इलेक्ट्रिक कार! हर साल बनेगी 5 लाख यूनिट्स, Elon Musk ने रखा प्रस्ताव
Tesla EV in ₹20 Lakh in India: टेस्ला भारत में निवेश करने की तैयारी में है. कंपनी ने भारत में कार फैक्ट्री सेटअप करने का प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव में बताया गया है कि टेस्ला भारत में हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट्स बनाएगी.
Tesla ने भारत में एंट्री का रखा प्रस्ताव
Tesla ने भारत में एंट्री का रखा प्रस्ताव
Tesla EV in ₹20 Lakh in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk की नजर अब भारतीय बाजार पर है. Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tesla ने भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने का प्रस्ताव रखा है. टेस्ला का प्रस्ताव है कि इस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के जरिए हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट्स (Electric Vehicle Units) बनाई जाएंगी. टेस्ला भारत में निवेश करने की तैयारी में है. कंपनी ने भारत में कार फैक्ट्री सेटअप करने का प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव में बताया गया है कि टेस्ला भारत में हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट्स बनाएगी.
भारत में होगी Tesla की एंट्री
बता दें कि Tesla बीते कई साल से भारत में एंट्री लेने की कोशिश कर रहा है. बीते कई साल से टेस्ला भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है और एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भारत में लगाने पर फोकस कर रहा है. अब एक और बार Tesla ने भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा है.
प्रस्ताव के तहत हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने की बात कही गई है. कंपनी का प्रस्ताव भारत में कार फैक्ट्री को सेटअप करने का है. कंपनी की योजना है कि भारत को एक्सपोर्ट हब (Export Hub) बनाए. बता दें कि मौजूदा समय में चीन टेस्ला का एक्सपोर्ट बेस है. टेस्ला का प्रस्ताव है कि भारत के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक्सपोर्ट को शुरू किया जाए.
₹20 लाख में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर टेस्ला भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाता है तो ऐसी उम्मीद है कि भारत में टेस्ला की कीमत 20 लाख रुपए की हो सकती है. बता दें कि भारत में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे MG Comet, Tata Nexon जैसी कार की कीमत की दोगुनी से भी ज्यादा है.
बीते साल भी Tesla ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को भारत में लगाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन केंद्र सरकार ने कंपनी की कार पर इम्पोर्ट टैक्स को कम करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. बता दें कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 100 फीसदी इम्पोर्ट टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:03 PM IST