Tesla Cybertruck में लगी भीषण आग! डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर हादसा, Elon Musk ने कही ये बात
‘टेस्ला साइबरट्रक’ में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे. लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाहन के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई और आसपास मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए.
दुनिया का सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनी टेस्ला का साइबरट्रक (Tesla Cybertruck) में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में एक आदमी की मौत भी हो गई है. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित होटल के बाहर बुधवार को ‘टेस्ला साइबरट्रक’ में विस्फोट हो जाने से उसमें सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई और इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने की आशंका के मद्देनजर गहन जांच शुरू कर दी गई है. ‘टेस्ला साइबरट्रक’ में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे. लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाहन के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई और आसपास मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए.
टेस्ला साइबरट्रक में लगी आग की जांच शुरू
प्राधिकारियों ने बुधवार दोपहर यहां वाहन से शव को निकाला और अंदर मौजूद सबूतों को इकट्ठा करने में जुट गए. इस घटना के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडन को भी जानकारी दे दी गई है. लास वेगास में एफबीआई कार्यालय के अधिकारी जेरेमी श्वार्ट्ज ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य इस घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान करना है और इसके बाद पता लगाया जाएगा कि कहीं यह कोई आतंकवादी घटना तो नहीं थी.
एक व्यक्ति की मौत की खबर
पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा कि अधिकारियों ने पता लगा लिया है कि कोलोराडो में ‘टुरो’ आनलाइन ऐप के माध्यम से किसने यह वाहन किराए पर लिया था,लेकिन जांच के बाद ही व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी दी जाएगी. मैकमैहिल ने कहा कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने टेस्ला के ‘चार्जिंग स्टेशन’ से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं जिससे जांच में मदद मिलेगी.
Elon Musk ने बताई 'साजिश'
घटना के सामने आते ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा था कि इस मामले में पूरी टेस्ला टीम गहन जांच कर रही है. इसके कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट किया कि अब हम कंफर्म कर सकते हैं हमने पुष्टि की है कि यह धमाका बहुत बड़े पटाखों या बम के कारण हुआ था. घटना के समय वाहन की सभी तकनीकी जानकारियां सामान्य थी.
क्या है पूरा मामला?
ये घटना न्यू ऑरलियन्स में न्यू ईयर के दिन हुई. ये हादसा अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होटल के पास हुआ. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 7 लोगों को चोट आई है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और अभी तक यही जानकारी सामने आई है.