Tesla से दस प्रतिशत कर्मचारियों को Elon Musk दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता, इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर आ रही हैं शिकायतें
Tesla CEO Elon Musk News: एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब ऐसी खबरें जोरों पर है कि एलन मस्क दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल सकते हैं.
Tesla CEO Elon Musk News: इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब ऐसी खबरें जोरों पर है कि एलन मस्क दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल सकते हैं. कंपनी को लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के बिना किसी कारण ब्रेक लगने की शिकायतें भी आ रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एलन मस्क के दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने और इलेक्ट्रिक वाहनों के बिना किसी कारण ब्रेक लगने की शिकायतों की खबरों बीच कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब नौ प्रतिशत तक लुढ़क गए. इसके बाद मस्क ने कंपनी के अधिकारियों को ‘सभी तरह की नियुक्तियों को रोकने’ के नाम से एक ईमेल भेजा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
'कंपनी से कर्मचारियों की छंटनी करने की जरूरत'
इस ईमेल में उन्होंने कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था को लेकर ‘बहुत बुरी भावना आ रही है’ और कंपनी को छंटनी करने की जरुरत है. कंपनी की तरफ से हाल में दाखिल एक नियामकीय सूचना के अनुसार टेस्ला के साथ वर्तमान लगभग एक लाख कर्मचारी काम करते है. इस संख्या में टेस्ला की सहायक कंपनियों में काम करने वाली कर्मचारी भी शामिल है.
टेस्ला के शेयर में आई भारी गिरावट
इन ख़बरों के बीच टेस्ला के शेयर शुक्रवार को 66 डॉलर गिरकर 709 डॉलर पर आ गए. दो महीने पहले तक कंपनी के शेयर 1,150 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे थे. इस बीच अमेरिका के सरकारी नियामकों ने शुक्रवार को बताया कि 750 से अधिक टेस्ला वाहन मालिकों ने कारों को लेकर शिकायत की है. ग्राहकों का कहना है कि आंशिक रूप से स्वचालित ड्राइविंग प्रणाली पर चलने वाली कारें बिना किसी स्पष्ट कारण के अचानक अपने आप रुक रही हैं.