केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, अगर अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है, तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत, पेट्रोल गाड़ियों की कीमत से कम होगी. उन्होंने कहा कि, ‘‘टेस्ला अगर भारत में इलेक्ट्रिक कार का विनिर्माण करेगी तो उनका भी फायदा होगा.’’ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन से आयात पर आपत्ति

गडकरी ने इससे पहले 26 अप्रैल को कहा था कि अगर टेस्ला भारत में अपने ईवी का विनिर्माण करने को तैयार है तो ‘‘कोई समस्या नहीं है’’, लेकिन कंपनी को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए. उन्होंने रायसीना डायलॉग में कहा था, ‘‘अगर एलन मस्क (टेस्ला के सीईओ) भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार हैं, तो कोई समस्या नहीं है ... भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, वे भारत से निर्यात कर सकते हैं.’’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पिछले साल भारी उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि सरकार द्वारा किसी भी कर रियायत पर विचार करने से पहले जरूरी है कि कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करे.