वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने आज यानी सोमवार को अपनी चर्चित कार TIGOR के दो ऑटोमैटिक वेरिएंट- XMA और XZA+ को पेश किया. इन दोनों वेरिएंट में कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 6.39 लाख से लेकर 7.24 लाख रुपये रखी है. दोनों वेरिएंट को 1.2 लीटर रिवोट्रोन पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है. टाटा मोटर्स ने टिगोर को साल 2017 में बाजार में पेश किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार में ये हुए हैं बदलाव

नए वेरिएंट वाली टिगोर कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेंनमेंट सिस्टम है. यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो पर आधारित है. इसके अलावा हरमन के आठ स्पीकर साउंड सिस्टम लगे हैं. बाहरी आकार की बात करें तो कार में 15 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ऑटो फोल्ड ORVM (एलईडी के साथ), डुअल चैम्बर प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगे हैं. XMA वेरिएंट नए ग्राहकों को काफी पसंद आएगा, क्योंकि इस कीमत में यह एक अच्छा ऑटोमैटिक सेडान कार है. 

टाटा टिगोर (फाइल फोटो - पीटीआई)

कंपनी को प्रोडक्ट से काफी उम्मीदें

टिगोर के ऑटोमैटिक वरिएंट्स को पेश करने को घोषणा के मौके पक टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट, पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस सपोर्ट) एस. एन. बर्मन ने कहा कि लगातार की गई कोशिशों के दम पर अपने ग्रोथ को लगातार बनाए रखते हुए हम अपने प्रोडक्ट में एडवांस टेक्नोलॉजी पेश कर रहे हैं. हम अपन ग्राहकों की आकांक्षाओं को हमेशा ध्यान में रखते हैं. हमारी इस रणनीति से हम अपने ऑटोमैटिक पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत बना रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि इन दो एडिशन में किए गए बदलाव को ग्राहकों की तरफ से समर्थन मिलेगा. 

 

कार में ये भी है मौजूद

नई ऑटोमैटिक टिगोर में रिवर्स पार्किंग सेंसर, कप होल्डर के साथ फोल्डेबल आर्म्सरेस्ट, 24 यूटीलिटी स्पेस उपलब्ध कराए गए हैं. बात अगर सेफ्टी की करें तो इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल और स्पीड डिपेंडेंट ऑटोमैटिक डोर लॉकिंग दिए गए हैं.