टाटा मोटर्स की तरफ से पेश की गई कार TATA TIGOR अब एक लाख रुपये कम कीमत पर मिल रही है. इसमें मौजूद शानदार फीचर्स ने इस कार को काफी लोकप्रियता दी है. कंपनी अपनी तरफ से इसकी बिक्री को और तेज करने के मकसद से यह खास पेशकश कर रही है. इस पेशकश के बाद टाटा की टिगोर कार मारुति की काफी पॉपुलर कार बलेनो से भी सस्ती मिल रही है. इस भारी डिस्काउंट के बाद टिगोर की शुरुआती दिल्ली एक्सशो रूम कीमत 5.42 लाख है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बलेनो से भी हो गई सस्ती

टाटा मोटर्स की तरफ से लिए गए उपर्युक्त फैसले से टाटा टिगोर अब मारुति की बलेनो से 4000 रुपये सस्ती हो गई है. मारुति बलेनो की दिल्ली एक्सशो रूम कीमत 5.46 लाख रुपये से शुरू है. अगर हम बलेनो से टिगोर की कीमत की और तुलना करें तो टिगोर जेटीपी मॉडल, बलेनो आरएस के मुकाबले सवा लाख रुपय सस्ता है. आपको बता दें बलेनो आरएस जहां 8.76 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है, वहीं टिगोर जेटीपी को आप 7.49 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.

टिगोर का इंजन है खास

टाटा टिगोर तीन इंजन (दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन) विकल्प में उपलब्ध है

पहला पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर है, 3 सिलिंडर वाला यह इंजन 84 बीएचपी के साथ 115 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है

दूसरा पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जिसमें इंजन का मोटर 112 बीएचपी की पावर के साथ 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है

टियागो जीतने का मौका

टाटा मोटर्स की तरफ से महा मार्च धमाल ऑफर भी पेश किया गया है. इसके तहत अगर आप टेस्ट ड्राइविंग की बुकिंग करते हैं तो आप एक टाटा टियागो कार भी जीत सकते हैं. इसके लिए विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के माध्यम से घोषित किया जाएगा. इसके अलावा आपको 500 रुपये का एश्योर्ड अमेजन वाउचर भी मिल सकता है. 

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: