टाटा मोटर्स की पॉपुलर कार TATA TIAGO अब और सुरक्षित कार बन गई है. कंपनी ने स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ सभी वेरिएंट में टियागो की पेशकश की है. इस कार की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्सशोरूम) 4.40 लाख रुपये है. कंपनी ने टाटा टियागो को अप्रैल 2016 में पेश किया था. बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी ने इसके कई वेरिएंट पेश किए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

कंपनी ने नई टाटा टियागो में स्टैंडर्ड सेफ्टी का ख्याल रखा है. कार में इसके लिए डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल (CSC) और रीयर पार्किंग सेंसर तकनीक को शामिल किया है. टाटा मोटर्स की इस कार को और भी सेफ बनाने की योजना है.

आने वाले समय में टियागो में अधिक स्पीड में कार के चलने पर अलर्ट तकनीक जोड़ेगी. इसके अलावा ड्राइवर और साथ के यात्री के लिए सीट बेल्ट न पहनने पर अलर्ट तकनीक भी शामिल करेगी. इसके अलावा प्रिसेंटर और लोड लिमिटर्स तकनीक भी टियागो में देखने को मिलेगी. 

(फोटो साभार - टाटा मोटर्स)

कार सेफ्टी पर ग्राहक दे रहे ध्यान

टियागो में सेफ्टी फीचर्स की घोषणा करने के मौके पर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस) एस. एन. बर्मन ने कहा कि आज ग्राहक कार खरीदते समय उसकी सेफ्टी को लेकर काफी जागरूक हैं और उसे महत्व देते हैं.

हम अपनी गाड़ियों में सुरक्षा फीचर्स पर विशेष ध्यान देते हैं. इसलिए हमने टाटा टियागो को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ अप्रग्रेड किया है. हम इस बात पर निश्चय कर चुके हैं कि हम भारत के लिए जो भी गाड़ियां बनाएंगे, उसे सुरक्षित बनाएंगे. टियागो को बाजार में बेहतरीन समर्थन मिला है.

(फोटो साभार - टाटा मोटर्स)

TIAGO में दमदार इंजन

टाटा टियागो पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें  Revotron 1.2L 3 cylinder with MULTI-DRIVE Mode इंजन है. साथ ही डीजल में Revotorq 1.05L 3 cylinder with MULTI-DRIVE Mode इंजन लगा है.

पेट्रोल इंजन 1199 सीसी, 3 सिलिंडर से लैस है, जबकि डीजल इंजन 1047 सीसी, 3 सिलिंडर से लैस है. पेट्रोल इंजन अधिकतम टॉर्क 114 Nm @ 3500 RPM पैदा करता है तो वहीं डीजल इंजन 140 Nm @ 1800-3000 RPM टॉर्क पैदा करता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 35 लीटर है.