TATA TIAGO EV को 24 घंटे में मिली 10,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग, कंपनी ने बढ़ाई इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बिक्री की लिमिट
TATA TIAGO EV Booking news: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टाटा टियागो को ही इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है. 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग शुरू हुई है.
TATA TIAGO EV Booking news: इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव देखा जा सकता है. इसका संकेत हाल में लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग से मिलता है. कार (TATA TIAGO EV) के लिए महज 24 घंटे से भी कम समय में 10,000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग (TATA TIAGO EV Booking) मिली है. टाटा मोटर्स ने 10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू की है. कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये है.यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.
और 10 हजार कस्टमर इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकेंगे कार
खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स (tata motors) ने मंगलवार को पहले 10 हजार कस्टमर को ही टाटा टियागो ईवी को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ऑफर करने का दायरा भी बढ़ा दिया है.कंपनी ने और 10 हजार कस्टमर के लिए यह लिमिट बढ़ा दी है. कार की शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस 8.49 लाख रुपये (ऑल इंडिया एक्सशोरूम कीमत) है.टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि हम Tiago.ev को जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं और अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं. ईवी को बड़े पैमाने पर मिले सपोर्ट को देखते हुए हमने अतिरिक्त 10,000 ग्राहकों के लिए शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस (TATA TIAGO EV introductory price) की पेशकश को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
कार की बुकिंग टाटा मोटर्स की एक ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 21 हजार रुपये टोकन मनी चुकाने होते हैं. आप कंपनी की डीलरशिप में भी जाकर नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) की बुकिंग (TATA TIAGO EV booking) करा सकते हैं. कार की टेस्ट ड्राइव की शुरुआत इस साल दिसंबर में शुरू होगी.
बैटरी की चार्जिंग
कार की बैटरी को आप चाहें तो 15 एम्पीयर के सॉकेट के जरिये (पोर्टेबल चार्जर) कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. मीडियम रेंज के लिए TATA TIAGO EV की बैटरी 6.9 घंटे में 10%-100% तक चार्ज हो जाती है और लॉन्ग रेंज के लिए 8.7 घंटे में इतना चार्ज हो जाती है. अगर आप 7.2kw AC चार्जर से चार्ज करते हैं तो मीडियम रेंज के लिए 10-100 प्रतिशत 2.6 घंटे में चार्ज हो जाती है, जबकि लॉन्ग रेंज के लिए इतनी चार्जिंग के लिए 3.6 घंटे लगते हैं.