Electric vehicles charging stations:  टाटा पावर (TATA Power) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) प्रवीर सिन्हा ने कहा है कि हमारी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के लिए चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाने की योजना है, इसके तहत अगले साल तक ऐसे स्टेशनों की संख्या 700 की जाएगी. कंपनी पहले ही तेजी से चार्ज करने वाले 100 स्टेशन स्थापित कर चुकी है, ये स्टेशन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में स्थापित किये गए हैं. कंपनी की मार्च 2020 तक इसकी संख्या 300 पहुंचाने की योजना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिन्हा ने कहा कि हम उन जगहों को देख रहे हैं जहां इलेक्ट्रिक वाहन पेश किये गए हैं और हम उन शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगा रहे हैं, हमारा मकसद अगले साल तक इस संख्या को बढ़ाकर करीब 700 करना है. सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए माल एवं सेवा कर (GST) दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया है. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत कम होगी और लोग खरीदने के लिये प्रोत्साहित होंगे.

उन्होंने कहा कि कंपनी केवल सार्वजनिक स्थलों पर ध्यान नहीं दे रही बल्कि घरों पर भी चार्जिंग स्टेशन के लिये जगह उपलब्ध करा रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सिन्हा ने कहा कि हम सार्वजनिक स्थलों के साथ घरों पर चार्जिंग के लिये बुनियादी ढांचा स्थापित करेंगे.

सार्वजनिक स्थलों में मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर और राजमार्ग शामिल हैं. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये मेट्रो रेल प्राधिकरण और नगर निगमों के साथ बातचीत कर रही है, इसके अलावा वह इंडियन होटल टाइटन वाच शोरूम, वेस्टसाइड और क्रोमा जैसी टाटा समूह की दुकानों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टाटा पावर ने एचपीसीएल (HPCL), आईओसीएल (OICL) और आईजीएस (IGS) के खुदरा बिक्री केंद्रों पर वाणिज्यिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिये समझौता किया है. कंपनी ने मुंबई में 30 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये हैं और अगले साल इसकी संख्या बढ़ाकर 200 करने का लक्ष्य है.