Nexon की बादशाहत बरकरार! अबतक 6 लाख लोगों के घर पहुंची नेक्सॉन; आखिर क्या है इसमें इतना खास?
Tata Nexon Sales: टाटा मोटर्स की Nexon और Punch शुरू से ही बेस्ट सेलिंग कार रही हैं. नेक्सॉन की 6 लाखवीं तो वहीं पंच की 4 लाखवीं यूनिट्स अबतक भारतीय सड़कों पर उतर चुकी है.
Tata Nexon Sales: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दमदार और पॉपुलर SUV, Tata Nexon की 6 लाखवें मॉडल को रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी. कंपनी ने X पर पोस्ट बताते हुए कहा कि हाल ही में कंपनी ने Nexon की 6 लाखवीं यूनिट को बेच दिया है. बता दें कि टाटा मोटर्स की Nexon और Punch शुरू से ही बेस्ट सेलिंग कार रही हैं. नेक्सॉन की 6 लाखवीं तो वहीं पंच की 4 लाखवीं यूनिट्स अबतक भारतीय सड़कों पर उतर चुकी है. यहां जानते हैं कि टाटा मोटर्स की इस दमदार एसयूवी में ऐसा क्या है कि लोगों को ये कार इतनी पसंद आ रही है.
Tata Nexon का फेसलिफ्ट हुआ लॉन्च
कंपनी ने 14 सितंबर 2023 को नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. कंपनी की Nexon और Nexon EV के लोग इतने दीवाने हुए थे कि कंपनी ने इन दोनों कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया था. नेक्सॉन को 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया और इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए तक जाती है.
With 600K Nexons taking over the streets, it's truly a moment of glory and celebration 🎊
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) January 30, 2024
Thank you all for being a part of the #WayAhead Family.#Nexon600K #600K #NewNexonWayAhead #NewNexon #TataNexon #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/NsL72crD4t
Tata Nexon को मिली हैं 5 स्टार रेटिंग
बता दें कि इस कार GLOBAL NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. यानी कि सुरक्षा के मामले में ये कार काफी ज्यादा सेफ है. इसके अलावा कार में कंपनी की ओर से दमदार इंजन दिया जाता है. माइलेज की बात करें तो 17.01 kmpl देती है जो 24.08 kmpl तक जाता है.
Tata Nexon में इंजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कार 2 इंजन वेरिएंट्स के साथ आती है. कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन में 3 सिलेंडर और डीजल इंजन में 4 सिलेंडर कैपिसिटी है. पेट्रोल इंजन 5500 rpm पर 88.2 बीएस की मैक्सिमम पावर और 170 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा डीजल इंजन 3750rpm पर 84.5 बीएस की पावर और 260 nM का टॉर्क जनरेट करता है.
ये कार पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड MT/AMT, 7 स्पीड DCA की सुविधा देती है और डीजल वेरिएंट में आपको मिलता है 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन. कंपनी ने कार में ग्राउंट क्लीयरेंस काफी बढ़िया दिया है. इसमें आपको 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और 382 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. फुल टंकी करने पर 44 लीटर का तेल भर जाता है.
Tata Nexon Facelift में मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी ने इस कार में फीचर्स का खास ध्यान रखा है. इस कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. कंपनी ने इमरजेंसी में कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया है. कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया है, इसे 2D या 3D में देख सकते हैं. कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हैडलैम्प्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
कार में 10.24 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वॉयस असिस्टेंस सनरूफ, 9 स्पीकर्स, वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं. कार में फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड मिलती हैं और चीजों को ठंडा रखने के लिए कूल्ड Glove Box मिलता है.
04:52 PM IST