फटाफट खरीद लो TATA की इलेक्ट्रिक कार; ₹3 लाख तक गिर गई कीमत, इस दिन तक वैलिड है ऑफर
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बादशाहत बना चुकी है, ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लाखों की छूट का ऐलान किया है.
देश में अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. गणेश चतुर्थी के बाद से एक तरह से देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में ऑटो इंडस्ट्री खुद को फेस्टिव सीजन में तैयार कर लेती है. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा सेल्स की उम्मीद में कंपनियां डिस्काउंट ऑफर करती हैं. इसी सिलसिले में देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बादशाहत बना चुकी है, ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लाखों की छूट का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा पंच ईवी के प्राइस में भारी-भरकम कटौती की है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन दोनों कार पर मिल रहे ऑफर को देख सकते हैं.
Tata Nexon/Punch EV पर छूट
कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहुंच बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है. कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon EV और Tata Punch EV की कीमत पर लाखों की छूट दे रही है. कंपनी का दावा है कि ये छूट इतनी ज्यादा है कि इससे ईवी की नई कीमत पेट्रोल वेरिएंट की कीमत के बराबर हो गई है.
अब कितनी सस्ती मिल रही कार
Tata Nexon.ev पर कंपनी ने 3 लाख रुपए का प्राइस कट किया है और इसके बाद अब इस कार की नई कीमत 12.49 लाख रुपए हो गई है. तो वहीं Tata Punch.ev की कीमत पर पर कंपनी ने 1.20 लाख की कीमत घटाई है और अब पंच ईवी 9.99 लाख रुपए की मिल रही है.
31 अक्टूबर तक है मौका
कंपनी की ओर से बताया गया है कि ये मौका सिर्फ 31 अक्टूबर तक है और इसके बाद ये प्राइस कटौती हट जाएगी. कंपनी ने पंच ईवी और टियागो ईवी की कीमतों को घटाकर इन कार को इनके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत तक ले आई है. इसके अलावा कंपनी लोगों को अगले 6 महीने में चार्जिंग फ्री का भी ऑप्शन दे रही है. यानी कि देशभर में फैले 5500 टाटा पावर चार्जिंग प्वाइंट्स से अपना व्हीकल चार्ज करने पर आपको 6 महीने तक कोई पैसा नहीं देना होगा.
इन कार पर भी कंपनी दे रही छूट
कंपनी ने टियागो, टिगोर, अल्ट्रॉज, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी पर छूट का ऐलान किया है. इन कार पर कंपनी ने 1.80 लाख रुपए तक की छूट देने की घोषणा की है. इसके अलावा 45000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी देने का ऐलान किया है. कंपनी के ICE मॉडल पर भी जो डिस्काउंट मिल रहा है, वो 31 अक्टूबर 2024 तक वैलिड है.