Black कलर लवर्स के लिए TATA ने लॉन्च किया Nexon EV Max Dark Edition, सिंगल चार्ज पर 453km की रेंज
Tata Nexon EV Max Dark Edition: अगर आप ब्लैक कलर के दीवाने हैं और डार्क थीम में अपनी कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स ने आपके सामने एक बेहतरीन ऑप्शन रख दिया है. भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपए तय की गई है.
Tata Nexon EV Max Dark Edition लॉन्च
Tata Nexon EV Max Dark Edition लॉन्च
Tata Nexon EV Max Dark Edition: देश की दिग्गज फॉर-व्हीलर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पॉपुलर SUV, Tata Nexon का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है. ये डार्क एडिशन 5 वेरिएंट में मिलेगा. अगर आप ब्लैक कलर के दीवाने हैं और डार्क थीम में अपनी कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स ने आपके सामने एक बेहतरीन ऑप्शन रख दिया है. भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपए तय की गई है. जिन 5 वेरिएंट में कंपनी ने डार्क एडिशन को लॉन्च किया है वो हैं- XM, XZ+, XZ+ LUX, XZ+ LUX #DARK, XZ+ LUX With 7.2kw AC Fast Charger. हालांकि इन पांचों वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अलग-अलग है.
सिगंल चार्ज पर देता है कितनी रेंज
टाटा मोटर्स की वेबसाइट के मुताबिक, ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 453 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसके अलावा परफॉर्मेंस की बात करें 56 मिनट यानी कि करीब 1 घंटे में 0-80 फीसदी तक फास्ट चार्ज की सर्विस देती है और मात्र 9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है. ये गाड़ी 250 nM का टॉर्क जनरेट करती है.
We are taking #DarkToTheMax
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) April 17, 2023
Say hello to India's favorite EV in its #DARK avatar! Introducing the new Nexon EV MAX #DARK
It’s definitely more than what everyone has been waiting for! Click the link to know more - https://t.co/TWSm36buL6#DarkToTheMax #TATANexonEV #NexonEVDark pic.twitter.com/B9TUiIm8k5
Tata Nexon EV Max Dark Edition का डिजाइन
कंपनी ने इस नई गाड़ी में 26.03 सेंटीमीटर का इन्फोटेनमेंट दिया है. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी दिया गया है. वहीं HD वाला रियर व्यू कैमरा दिया गया है. कार में 6 भाषा में वॉयल असिस्टेंस हैं, इसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और मराठी शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Mercedes Maybach की पहली इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, लुक, कंफर्ट और डिजाइन बना देगा दीवाना
कंपनी ने कार को सिग्नेचर मिडनाइट ब्लैक कलर मे पेश किया गया है. एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो ट्राई-एरो सिग्नेचर LED Tail Lamps, फेंडर पर एक्सक्लूसिव #Dark मैस्कॉट, शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल्स सामिल है.
Tata Nexon EV Max Dark Edition में बैटरी
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने गाड़ी में 40.5 किलोवाट प्रति घंटा और IP67 रेटेड हाई एनर्जी डेन्सिटी लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 56 मिनट में 80 फीसदी तक की फास्ट चार्जिंग करती है. इसके अलावा चार्जिंग स्टेशन लोकेटर भी दिए गए हैं. कंपनी ने गाड़ी में स्टाइलिश चारकॉल ग्रे एलॉय व्हील्स दिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST