Nexon Facelift के बाद लॉन्च को तैयार है Nexon.ev; जारी हुआ एक और Teaser, देखें वीडियो
Nexon.ev Facelift To Be Launched: कंपनी ने Nexon Facelift वर्जन को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन यानी कि Nexon.ev Facelift को लॉन्च करने जा रही है.
Nexon.ev Facelift To Be Launched: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) बहुत जल्द एक और कार लॉन्च करने जा रही है. कार का नाम है Nexon.ev Facelift. हाल ही में कंपनी ने Nexon Facelift वर्जन को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन यानी कि Nexon.ev Facelift को लॉन्च करने जा रही है. इसी हफ्ते ये कार लॉन्च होगी. कंपनी ने लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. आगामी 7 सितंबर 2023 को Nexon.ev Facelift से पर्दा उठेगा और कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में जानकारी मिलेगी. कंपनी ने हाल ही में इस कार का नया टीज़र जारी किया है.
Nexon.ev Facelift का एक और टीज़र जारी
कंपनी की ओर से जारी नए टीज़र में nexon.ev facelift की हल्की सी झलक दिखाई दे रही है. वीडियो में पता चल रहा है कि इस एसयूवी में स्लीक LED DRL और दूसरे फ्रंट प्रोफाइल एलिमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. नई नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट के डिजाइन में हल्के से बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
All-new Nexon.ev I Coming soon I 07.09.23 at 9 PM IST.
— TATA.ev (@Tataev) September 3, 2023
Built to change the game.
Register your interest: https://t.co/zRo3uYMRay
Witness it live: https://t.co/UvL4N6wHyU#SaveTheDate #gamechanger #AllNewNexonev #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/GK3OvI5Zv8
वीडियो को देखें तो कार के फ्रंट में LED हैडलैम्प्स देखने को मिलेंगे, जो LED DRL के साथ इंटीग्रेटेड होंगे, जो कि कोने में मल्टीपल बार के साथ दिखाई देंगे. वीडियो में इंटीरियर को लेकर भी खुलासा हुआ है. ये नई कार डुअल टोन एक्सटीरियर टोन के साथ आ सकती है. कार में स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, अपडेटेड LED टेललाइट्स मिलेंगी, जो स्लीक LED स्ट्रिप के साथ आएंगी और टेलगेट को कनेक्ट करेगी.
Nexon.ev Facelift का कैसा होगा इंटीरियर?
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
इंटीरियर की बात करें तो केबिन में कार में नया स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिल सकता है. कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा. हालांकि इस कार के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे, इस पर टाटा मोटर्स ने कुछ अपडेट नहीं दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:12 AM IST