TATA की गाड़ियां अप्रैल से हो जाएंगी इतनी महंगी, सस्ते में खरीदने को बचे हैं चंद दिन
TATA MOTORS: टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है.’’
दिल्ली. घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपये तक बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है. इससे पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.
कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है.’’ टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है.
अतिरिक्त लागत का बोझ
हाल में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने बयान में कहा, ‘‘हम लागत कटौती के उपायों के जरिये अभी तक अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रहे हैं. इसके लिए उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर किया गया है. लेकिन उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर हम इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालेंगे.’’ आशंका है कि आने वाले समय में कुछ और कंपनियां गाड़ियों की कीमत बढ़ाने पर विचार कर सकती हैं.
इलक्ट्रिक वाहन पर चल रही तैयारी
टाटा मोटर्स ने निजी उपयोग करने वालों के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना बनाई है. टाटा मोटर्स अभी घरेलू बाजार में ‘टिगॉर’ का इलेक्ट्रिक ऑप्शन बेचती है. कंपनी ने हाल में कहा था कि आने वाले सालों में हम ऐसी कारें (इलेक्ट्रिक वाहन) लाएंगे जो टैक्सी बेड़ों, सरकारी अधिकारियों के लिए भी मुफीद होंगी.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: