Tata Motors Electric Vehicle: टाटा मोटर्स अगले पांच वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेंगमेंट में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. 

10 नए प्रोडक्ट्स पर करेगी काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि Tata Motors जो Nexon जैसी पेशकश के साथ नए उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेगमेंट में अग्रणी है, इस सेगमेंट में 10 और नए प्रोडक्ट्स को विकसित करने की योजना बना रही है.

चंद्रा ने कहा कि जहां तक भविष्य की बात है, तो अगले पांच वर्षों में हम इलेक्ट्रिक व्हीकल में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. हम विभिन्न प्रकार की बॉडी स्टाइल, कीमत, ड्राइविंग रेंज ऑप्शन के साथ लगभग 10 प्रोडक्ट्स पर काम करने जा रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कंपनी ने जुटाए 1 बिलियन डॉलर

टाटा मोटर्स ने अपने ईवी डिवीजन में प्राइवेट इक्विटी प्रमुख टीपीजी से फंडिंग में 1 बिलियन डॉलर जुटाए थे, जिससे कंपनी का कारोबार 9.1 बिलियन डॉलर हो गया.

चंद्रा लोकल ग्रुप द्वारा औरंगाबाद मिशन फॉर ग्रीन मोबिलिटी (AMGM) के हिस्से के रूप में शहर के निवासियों को 101 इलेक्ट्रिक व्हीकल को देते हुए एक प्रोग्राम में बोल रहे थे. AMGM के तहत 250 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ऑर्डर दिया था.

ईवी इकोसिस्टम के विकास की जरूरत

उन्होंने कहा कि चार्जिंग सुविधाओं के ईवी इकोसिस्टम के विकास में तेजी लाने की जरूरत है और इसे विकसित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. चंद्रा ने कहा कि इसका महाराष्ट्र में लगभग 400 चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क है, जिनमें से 15-20 औरंगाबाद में हैं और इसका विस्तार करने की जरूरत है.

इस बीच, अधिकारी ने यह भी साझा किया की इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्वामित्व प्रोफाइल बदल रही है और अधिक खरीदार इलेक्ट्रिक वेरिएंट को अपनी पहली कार के रूप में चुन रहे हैं. जब हमने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी, उस समय इसे अपनी पहली कार के रूप में इस्तेमाल करने वाले लोग केवल 20-25 फीसदी थी. आज यह बढ़कर 65 फीसदी हो गया है. 

टाटा मोटर्स ने बेचे 22,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल

उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ने अब तक 22,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की है और अगर कॉर्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के संदर्भ में इतने वाहनों के प्रभाव का आकलन किया जाए, तो यह 1.5 लाख पेड़ लगाने के समान है.