Tata Motors EV: टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों (CV) के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने को डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और थंडरप्लस सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की बुधवार को घोषणा की. दोनों पक्षों के बीच इस बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है. इसके तहत देश भर में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के लिए 250 नए फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. 

50 से अधिक शहरों में लगेंगे चार्जिंग प्वाइंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और कोच्चि सहित 50 से अधिक शहरों में रणनीतिक रूप से स्थित ये नए चार्जिंग स्टेशन 540 वाणिज्यिक वाहन चार्जिंग पॉइंट के मौजूदा नेटवर्क को बढ़ाएंगे. 

इन जगहों पर पहले लगेगा प्वाइंट

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख (SCV & PU) विनय पाठक ने कहा, "वे मार्ग जिनका अधिक इस्तेमाल किया जाता है उन पर उपलब्ध चार्जिंग अवसंरचना का विस्तार करने से अधिक ग्राहक इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे. वाहन का चार्ज रहने का समय बेहतर होगा, जिससे राजस्व तथा लाभप्रदता बढ़ेगी, साथ ही यह स्वच्छ व हरित पर्यावरण में योगदान देगा."