कमर्शियल व्हीकल खरीदने वालों को आसानी से मिलेगा लोन; Tata Motors ने इस बैंक के साथ किया करार
Tata Motors Sign MoU With South Indian Bank: कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल के ग्राहकों के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ करार किया है. कंपनी ने कहा कि कमर्शियल व्हीकल के ग्राहक और डीलरशिप के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ ये करार किया है.
Tata Motors Sign MoU With South Indian Bank: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ करार किया है. टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल खरीदने वालों को अब फाइनेंस में दिक्कत नहीं होगी. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल के ग्राहकों के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ करार किया है. कंपनी ने कहा कि कमर्शियल व्हीकल के ग्राहक और डीलरशिप के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ ये करार किया है.
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
इस करार के तहत साउथ इंडियन बैंक टाटा मोटर्स के पूरे कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स ऑफर करेगा. टाटा मोटर्स ने एक बयान के तहत इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इससे कंपनी के कमर्शियल व्हीकल के ग्राहकों को फायदा मिलेगा.
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड राजेश कौल ने कहा कि हमारे ग्राहक के लिए कमर्शियल व्हीकल खरीदने में आसानी हो, इसके लिए फाइनेंस का ऑप्शन दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे करार का लक्ष्य फ्लीट ऑनर्स और डीलरशिप को उनके टारगेट पूरा करने में आसानी मिलेगी.
कैसा है कंपनी का पोर्टफोलियो?
बता दें कि ये कंपनी सब 1-टन से लेकर 55-टन के कार्गो व्हीकल्स और 10 सीटर से लेकर 51 सीटर के मास मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और पिकअप, ट्रक और बस शामिल हैं.
साउथ इंडियन बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पीआर सेसाद्री ने कहा कि टाटा मोटर्स के साथ हमारा करार कंपनी के कमर्शियल व्हीकल चालकों और कंज्यूमर को फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स देने के लिए किया गया है.