ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां सितंबर महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इसमें किआ इंडिया (Kia India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) का नाम शामिल है. सितंबर के लिए कंपनियों ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इससे पहले एमजी मोटर, टोयोटा किर्लोस्कर और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी सितंबर महीने के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया था. बता दें कि मौजूदा समय में देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे मे ऑटो मेकर कंपनियों को फेस्टिव सीजन से अच्छी सेल्स और डिमांड की उम्मीद है. यहां हम टाटा मोटर्स और किआ इंडिया की सेल्स की जानकारी दे रहे हैं. 

Tata Motors की सेल्स गिरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स की बिक्री देखें तो यहां गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी की घरेलू सेल्स 15 फीसदी गिरी है. सितंबर में कंपनी ने कुल 69694 यूनिट्स को बेचा जबकि सितंबर 2023 में कंपनी ने 82023 यूनिट्स को बेचा था. कुल पैसेंजर व्हीकल की बात करें, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है तो ये आंकड़ा 41063 यूनिट्स का रहा है. जबकि सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 44089 यूनिट्स का था. यहां 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने रिटेल (वाहन रजिस्ट्रेशन) में 5 फीसदी की गिरावट देखी है. 

कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की बात करें यहां भी गिरावट ही दर्ज की गई है. सितंबर में कंपनी ने 28631 यूनिट्स को बेचा था, जबकि सितंबर 2023 में कंपनी ने 37214 यूनिट्स को बेचा था. इस सेगमेंट में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल की कुल बिक्री 79931 यूनिट्स की रही थी. 

मारुति सुजुकी की सेल्स बढ़ी

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की सितंबर महीने की कुल सेल्स सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर 1,84,727 इकाई हो गयी. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,81,343 वाहन बेचे थे. घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,44,962 इकाई रही, जो सितंबर, 2023 के 1,50,812 इकाई के आंकड़े से चार प्रतिशत कम है. 

किन कारों की बिक्री में आई तेजी

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री सितंबर, 2023 के 10,351 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 10,363 इकाई हो गई. हालांकि, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 60,480 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 68,551 इकाई थी. 

ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 61,549 इकाई रही, जो सितंबर, 2023 की 59,272 इकाई की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है. वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 11,908 इकाई रही, जबकि सितंबर, 2023 में यह 11,147 इकाई थी. हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,099 इकाई रही, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह 2,294 इकाई थी. सितंबर में निर्यात बढ़कर 27,728 इकाई रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह 22,511 इकाई था. 

Kia India की सेल्स

Kia India की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने साल दर साल अपनी सेल्स में इजाफा दर्ज किया है. कंपनी ने 17 फीसदी की बढ़त के साथ 23523 यूनिट्स को बेचा था. जबकि सितंबर 2023 में कंपनी ने 20022 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार ने कहा कि ओणम और गणेश चतुर्थी की वजह से ज्यादा सेल्स का योगदान मिला है. इसके अलावा कंपनी ने टचप्वाइंट्स को भी बढ़ाया है. इससे सभी कस्टमर्स के लिए मोबिलिटी सॉल्यूशन एनश्योर करने में आसानी होगी. 

Hyundai Motors का हाल

ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने सितंबर में कुल 64201 यूनिट्स की सेल्स की है. इसमें 51101 यूनिट्स की सेल्स घरेलू बाजार में रही और 13100 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया. सितंबर की कुल सेल्स में एसयूवी का 70 फीसदी योगदान रहा. इसके अलावा सीएनजी पावर्ड व्हीकल्स का कुल सेल्स में योगदान 13.8 फीसदी रहा.