Tata Motors के साथ इस कंपनी ने मिलाया हाथ! डिलिवरी सर्विस के लिए खरीदेगी 500 Ace EV
Tata Motors Partnership With Magenta Mobility: कंपनी ने देश की दिग्गज ऑटो मेकिंग कंपनी Tata Motors के साथ हाथ मिलाया है और 500 टाटा ऐस इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने की डील की है. ये इलेक्ट्रिक व्हीकल शहर के अंदर डिलिवरी का काम करेंगे.
Tata Motors Partnership With Magenta Mobility: देश में पॉल्यूशन को कम करने और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कई इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अलग-अलग कदम उठा रही हैं. इसी सिलसिले में घरेलू ईवी चार्जिंग और मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी मैजेंटा मोबिलिटी ने सोमवार को इंट्रा-सिटी डिलीवरी के लिए 500 ऐस इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की. कंपनी ने देश की दिग्गज ऑटो मेकिंग कंपनी Tata Motors के साथ हाथ मिलाया है और 500 टाटा ऐस इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने की डील की है. ये इलेक्ट्रिक व्हीकल शहर के अंदर डिलिवरी का काम करेंगे.
Tata Motors और ये कंपनी आई साथ
अपने बेड़े में ऐस इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरूआत के साथ मैजेंटा मोबिलिटी ने लास्ट माइल और मध्य स्तर के डिलिवरी पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर पहले से अप्रयुक्त खंडों में इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती की योजना बनाई है. मैजेंटा मोबिलिटी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक मैक्ससन लुईस ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के साथ हम विद्युतीकरण के लिए नए रास्ते खोलने, शहरी डिलिवरी में ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए टाटा मोटर्स के साथ मिलकर काम करेंगे.
डीकार्बनाइजिंग लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा
टाटा मोटर्स के साथ, हमारा लक्ष्य अंतिम गंतव्य और मध्यम स्तर पर माल ढुलाई खंड में कार्बन फुटप्रिंट को कम करके भारत में इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स में स्थिरता लाना है. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि टाटा मोटर्स के साथ यह साझेदारी मैजेंटा की 'डीकार्बनाइजिंग लॉजिस्टिक्स' की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जो स्वच्छ और टिकाऊ गतिशीलता समाधान प्रदान करती है, जो एक हरित और अधिक पर्यावरण-अनुकूल परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान करती है.
Tata Ace EV की खूबी
टाटा मोटर्स के एससीवी एंड पीयू के कारोबार प्रमुख विनय पाठक ने कहा, "ऐस ईवी एक उन्नत, समग्र समाधान है जो कई इंट्रा-सिटी वितरण जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे भागीदारों के साथ मिलकर बनाया गया है और उच्च मूल्य का प्रस्ताव और उच्चतम अपटाइम प्रदान करता है. मैजेंटा मोबिलिटी ने 2024 तक सड़क पर "एक हजार से 10 हजार" इलेक्ट्रिक वाहनों को स्थानांतरित करने का लक्ष्य रखते हुए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं.
इन शहरों में सर्विस देती है ये कंपनी
वर्तमान में कंपनी बेंगलुरु, मैसूर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और सूरत जैसे शहरों में सफलतापूर्वक काम कर रही है. यह ई-कॉमर्स, किराना डिलीवरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करने वाले 1,200 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े का प्रबंधन करती है. एफएमसीजी, भोजन और फार्मास्यूटिकल्स उनकी अंतिम-मील डिलीवरी का काम करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें