टाटा मोटर्स (Tata Motors) के नए शानदार SUV का नाम सामने आ गया है. कंपनी ने इसका नाम ’ग्रेविटास’ (Gravitas) रखा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी का यह दूसरा ऐसा वाहन है जो ओमेगा ढांचे (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर विकसित किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमेगा ढांचे के लिए कंपनी ने लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है. कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतरराष्ट्रीय मानक तय करेगी. 

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक के मुताबिक ग्रेविटास विलासिता और मजबूत प्रदर्शन का मिलाजुला रूप होगी. कंपनी अगले साल 2020 में इसे भारतीय बाजार में उतारने को काफी उत्सुक है. हमें उम्मीद है कि यह उत्पाद ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा.’’ 

इससे पहले कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी को डी8 मंच पर विकसित कर चुकी है.