टाटा मोटर्स ने NEXON का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया, ये कार इस वजह से है बेहद खास
Tata Motors : नेक्सन का यह लिमिटेड एडिशन दो वर्जन- KRAZ (Manual) और KRAZ+ (AMT) में उपलब्ध है. इसका लुक स्पोर्टी है. इसमें कस्टमर्स 10 तरह के स्टाइलिंग हाइलाइट्स का अनुभव करेंगे.
देश की वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार नेक्सन का लिमिटेड एडिशन Nexon KRAZ सोमवार को लॉन्च किया. कंपनी ने नेक्सन ब्रांड के एक लाख से अधिक यूनिट की बिक्री के मौके पर लिमिटेड एडिशन को पेश किया है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.57 लाख से 8.17 लाख रुपये है. नेक्सन को भारत की पहली और एकमात्र सबसे सुरक्षित कार का दर्जा हासिल है. इसे सुरक्षा के मामले में Global NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.
नेक्सन के इस एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही बेहद आकर्षक हैं. कंपनी के मुताबिक, इसका कलर युवा कस्टमर्स को खासतौर पर आकर्षित करेगा. आपको बता दें कि नेक्सन का यह लिमिटेड एडिशन दो वर्जन- KRAZ (Manual) और KRAZ+ (AMT) में उपलब्ध है. इसका लुक स्पोर्टी है. इसमें कस्टमर्स 10 तरह के स्टाइलिंग हाइलाइट्स का अनुभव करेंगे.
इस मौके पर टाटा मोटर्स के हेड मार्केटिंग (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अब तक 1 लाख से भी अधिक नेक्सन कार को बेचने पर काफी गर्व है. नेक्सन क्रेज को लेकर हम उम्मीद करते हैं कि युवा कस्टमर को ये काफी पसंद आएगी.
(जी बिजनेस)
इसमें 110PS टर्बोचार्ज्ड इंजन- 1.5 लीटर रिवोटॉर्क (डीजल इंजन) और 1.2 लीटर रिवोट्रोन (पेट्रोल इंजन) है. इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन सिस्टम है. यह मल्टी ड्राइव मोड से जुड़ा है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 209 एमएम है. कार में विश्वस्तरीय सुरक्षा मानक हैं. इसमें हरमन का 4-स्पीकर इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. इसमें ब्लुटूथ और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर मौजूद हैं.