Tata Motors-JLR New Plan: टाटा मोटर्स की जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक व्हीकल में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले 5 साल में कंपनी ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा है कि वह अपनी औद्योगिक क्षमता बढ़ाने, नए मॉडल पेश करने और अपनी श्रेणी में प्रौद्योगिकी बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्ष में 15 अरब पाउंड का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि हेलेवुड स्थित उसका संयंत्र पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक रूप से उत्पादन इकाई होगा. इसकी अगली पीढ़ी के मध्यम आकार के एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ढांचा, विद्युतीकृत मॉड्यूलर ढांचा (ईएमए) अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा.

2030 तक रखा ये लक्ष्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएलआर के मुख्य कार्यकारी एड्रिएन मार्डेल ने कारोबार को सुदृढ़ करने की बात दोहरायी. कंपनी ने 2030 तक आधुनिक लग्जरी कार विनिर्माता के रूप में स्वयं को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा नए हाउस ऑफ ब्रांड्स के साथ मॉडर्न लक्ज़री विज़न को डिलीवर करने पर फोकस रहेगा. नेक्ट जेनरेशन mid-size SUVs की बनावट पूरी इलेक्ट्रिक होगी. 

मार्केट में आई दमदार लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी Lexus RX, कीमत - ₹95.80 लाख, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि प्रीमियम जर्मन प्रतिद्विंदी कंपनी मर्सिडीज और BMW ने चीन में कई इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस साल के अंत तक अकेले BMW ने 11 नए इलेक्ट्रिक मॉडल लाने का वादा किया है. 

2018 में JLR ने लॉन्च की थी EV

बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल 2018 में लॉन्च की थी, जिसका नाम है I-Pace. लेकिन इसके बाद से कंपनी ने जीरो एमिशन मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है. 2025 में कंपनी ने ऑल न्यू इलेक्ट्रिक Range Rover SUV को लॉन्च करने का ऐलान किया था.