Tata Punch CAMO Special Edition Price: भारत की लीडिंग एसयूवी मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत की नंबर 1 बिकने वाली कार, टाटा पंच (Tata Punch) का स्पेशल कैमो एडिशन पेश किया है. Tata Punch CAMO Edition आकर्षक नए सीवीड ग्रीन रंग में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट रूफ, R16 चारकोल ग्रे एलॉय व्हील्स और यूनीक कैमो थीम पैटर्न के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री शामिल है. इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 8,44,900 रुपये है.

Tata Punch CAMO Special Edition Features

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा पंच कैमो स्पेशल एडिशन में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी पहली बार सेगमेंट में पेश किए फीचर्स भी शामिल हैं. वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, और एक तेज़ सी-टाइप यूएसबी चार्जर और आर्मरेस्ट जैसी सुविधाओं ने Tata Punch CAMO की ड्राइविंग अनुभव को और बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: आपको नहीं मिला 18वीं किस्त का पैसा? जानें ऑनलाइन कहां करनी है शिकायत

अपने मजबूत डिजाइन, 187 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन और डाइवर्स इंडियन टेरियन्स से आसानी से निपटने की क्षमता के साथ, Tata Punch एक रोमांचकारी ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है. इसने मात्र 10 महीनों में 1 लाख बिक्री हासिल कर ली है और मात्र 34 महीनों में 4 लाख का आंकड़ा पार करने का इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क स्थापित किया है.

ऑनलाइन किया जा सकता है बुक

8,44,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) की आकर्षक शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, Tata Punch CAMO को अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है. बता दें कि Tata Punch भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUVs) के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसने 2021 GNCAP सेफ्टी नॉर्म्स के तहत 5 स्टार रेटिंग पाई है. Tata Punch, पेट्रोल (Petrol), डुअल-सिलेंडर CNG और इलेक्ट्रिक (EV) वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

टाटा पंच कैमो एडिशन (Tata Punch CAMO edition) को लॉन्च करते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से Punch को अपने शानदार डिजाइन, वर्साइटाइल और आकर्षक प्रदर्शन, स्पेशियस इंटीरियर और सेफ्टी के लिए बहुत सराहना मिली है. इसने प्रमुख एसयूवी विशेषताओं को सफलतापूर्वक डेमोक्रैटाइजिंग कर एक कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट के भीतर एक कॉम्प्रिहैंसिव पैकेज की पेशकश करके एक नया सेगमेंट स्थापित किया है. लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने टाटा पंच (Tata Punch) को वित्त वर्ष 25 में सभी सेगमेंट्स में सबसे अधिक बिकने वाला व्हीकल बना दिया है.