TATA मोटर्स की गाड़ियां होंगी महंगी! 7 नवंबर से बढ़ जाएंगे पैसेंजर्स व्हीकल के दाम, पढ़ें डीटेल्स
TATA Motors Price Hike: कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वो कुछ वक्त से बढ़ी हुई लागत उठा रही थी, लेकिन ओवरऑल इनपुट कास्ट के बढ़ने से उसे गाड़ियों की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी करनी पड़ी है.
TATA Motors Price Hike: टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors अपनी पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली है. कंपनी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वो वो अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में प्राइस थोड़ा बढ़ाने वाली है. 7 नवंबर, 2022 से टाटा की पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से 0.9% की बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वो कुछ वक्त से बढ़ी हुई लागत उठा रही थी, लेकिन ओवरऑल इनपुट कास्ट के बढ़ने से उसे गाड़ियों की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी करनी पड़ी है.
कंपनी पैसेंजर व्हीकल में Tiago, Punch, Nexon, Harrier और Safari जैसी पॉपुलर गाड़ियां बेचती है. 7 नवंबर तक पता चलेगा कि इन गाड़ियों की कीमत कितनी बढ़ेगी.
अक्टूबर में बढ़ी थी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर, 2022 में 15.49 प्रतिशत बढ़कर 78,335 यूनिट पर रही थी. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 67,829 गाड़ियां बेची थीं. इस पीरियड में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 76,537 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,151 इकाई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस दौरान घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) समेत यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 45,423 यूनिट हो गई. अक्टूबर, 2021 में यह 34,155 यूनिट थी.
कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित ईवी की बिक्री 4,277 यूनिट रही. पिछले साल अक्टूबर महीने में यह 1,660 यूनिट थी. वहीं, घरेलू बाजार में कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री मामूली बढ़त के साथ 31,320 इकाई रही जबकि निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 1,592 इकाई रहा. एक साल पहले समान महीने में निर्यात 2,448 इकाई रहा था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
01:56 PM IST