टाटा (TATA) हैरियर SUV की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. एक डीलर के बुकिंग लेने पर टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर साफ किया कि हैरियर की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. यह एसयूवी 2018 के ऑटो एक्‍सपो में सामने आई थी. हमारी सहयोगी साइट जीबिज के अनुसार टाटा मोटर्स ने भारत में इसे लॉन्‍च नहीं किया है. यह पहली ऐसी SUV है जो H5X SUV कॉन्सेप्ट मॉडल पर आधारित है. यह कंपनी की प्रीमियम एसयूवी होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहक ने जबरदस्‍ती कराई बुकिंग

टाटा मोटर्स के मुताबिक एक ग्राहक ने जबरदस्‍ती इस SUV की बुकिंग कराई थी. वह चाहता था वह इसे लेने वाला देश का पहला ग्राहक बने. उसने डीलर को जबरदस्‍ती 50 हजार रुपए बुकिंग एमाउंट भी दे दिया था, जिसे लौटा दिया गया.

2019 में होगी लॉन्‍च

कंपनी ने कहा कि इसको लेकर लोगों में उत्साह है और हम उसके लिए कस्टमरों का शुक्रिया कहते हैं. यह एसयूवी भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्‍मीद है.

 

ओमेगा प्‍लेटफॉर्म पर बनेगी

यह एसयूवी ओमेगा प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी. इसमें डिस्कवरी स्पोर्ट का वीलबेस होगा. प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होने की उम्मीद है. इसमें हेडलैम्‍प को एलईडी डीआरएल्स से लैस कर दिया जा सकता है.

टर्बो डीजल इंजन के साथ आ रही

इसमें 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड मैन्युअल, 9 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन होगा. हैरियर को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है.