दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) टिगोर ईवी की कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की जोकि हाल ही में सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में कटौती के बाद की गई है. टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस और कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी) शैलेष चंद्रा ने कहा, "सरकार की तरफ से हाल में ही की गई घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक से चलने वाली सभी गाड़ियों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई है. इस वजह  से टाटा मोटर्स के ईवी व्हीकल की कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की गई . नई कीमतें, अगस्त 2019 से लागू हैं."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की थी. कंपनी ने कहा कि टिगोर इवी के सभी वेरिएंट्स - एक्सई (बेस), एक्सएम (प्रीमियम) और एक्सटी (हाई) की कीमतों में कमी की गई है.

(टाटा मोटर्स)

टिगोर ईवी की पहले कीमत 12.35 लाख रुपये से 12.71 लाख रुपये (ईएसपी मुंबई) थी, जो अब ग्राहकों को 11.58 लाख रुपये से लेकर 11.92 लाख रुपये में उपलब्ध होगी.