Tata Motors Price Hike: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि लागत कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए जनवरी से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इसी तरह लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी (Ducati) भी अगले महीने से अपने सभी प्रोडक्ट रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.

जनवरी में महंगी होगी टाटा मोटर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि वस्तुओं, कच्चे माल और अन्य इनपुट लागतों की कीमतों में वृद्धि जारी है. कंपनी इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण बढ़ते दबावों को दूर करने के लिए जनवरी 2022 से अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

हालांकि नेक्सॉन और हैरियर जैसे मॉडल को बेचने वाली ऑटो मेजर टाटा मोटर्स ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वे अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में कितना इजाफा करने वाली है. 

1 जनवरी से बढेंगे डुकाटी के दाम

इसी तरह डुकाटी (Ducati) ने भी कहा कि वह अपने सभी मोटरसाइकिलों की कीमत में वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी हो जाएगी. कंपनी ने बताया कि डुकाटी के बाइक की कीमतों में यह वृद्धि देशभर में कंपनी के सभी वाहनों और वेरिएंट पर लागू होंगी. देशभर में मौजूद  Ducati के सभी 9 डीलरशिप पर यह कीमतें लागू होंगी.

कंपनी ने कहा कि Ducati India भारत के बाजार में मोटरसाइकिल की कीमतों को लेकर बेहद प्रतिस्पर्धी है और इसके वह कड़ा मेहनत करती है. हालांकि इनपुट लागतों के लगातार बढ़ने के कारण वह कीमतों में वृद्धि करने को मजबूर हैं.