Tata Motors कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम जनवरी से बढ़ाएगी, बताई ये खास वजह
Tata Motors Commercial vehicles price hike: करीब सारी पैसेंजर्स कार कंपनियों ने भी अपनी व्हीकल्स के दाम 1 जनवरी से बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
कीमत में वास्तविक बढ़ोतरी खास मॉडल और फ्यूल टाइप पर निर्भर करेगा. (ऑफिशियल वेबसाइट)
कीमत में वास्तविक बढ़ोतरी खास मॉडल और फ्यूल टाइप पर निर्भर करेगा. (ऑफिशियल वेबसाइट)
Tata Motors Commercial vehicles price hike: ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 1 जनवरी, 2021 से (कॉमर्शियल गाड़ियों Commercial vehicles) की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक कच्चे माल और दूसरे मदों में लागत बढ़ने, फोरेक्स का प्रभाव और बीएस6 नियमों पर ट्रांजिशन के चलते वह यह कदम उठाने पर मजबूर हुई है. IANS की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह एम एंड एचसीवी (M & HCV), आई एंड एलसीबी (I & LCB) और बसों (Buses) की कीमतें बढ़ाने जा रही है. खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि कीमत में वास्तविक बढ़ोतरी खास मॉडल और फ्यूल टाइप पर निर्भर करेगा.
कंपनी ने बताई अपनी मजबूरी why Tata Motors will hike price
कंपनी ने अब तक लागत में बढ़ोतरी का भार कस्टमर्स पर नहीं डालने दिया था, लेकिन मार्केट ट्रेंड के मुताबिक उनकी लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ, लागत में बढ़ोतरी का कम से कम कुछ हिस्सा कस्टमर्स पर उचित मूल्य संशोधन के जरिये लागू करना जरूरी हो गया है.
खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कहा कि मिडियम और हेवी कॉमर्शियल गाड़ियों, मध्यवर्ती और हल्के कॉमर्शियल गाड़ियों (Intermediate and light commercial vehicles), छोटे कॉमर्शियल गाड़ियों और बसों के पोर्टफोलियो में मूल्य बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(IANS)
महिंद्रा की भी गाड़ियां होंगी महंगी Mahindra's vehicles will also be expensive
खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स के अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी 1 जनवरी, 2021 से अपने कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमत बढ़ाएगी. भारत में पैसेंजर्स गाड़ियों की बिक्री जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के परफॉर्मेंस का बैरोमीटर है, ने अप्रैल-जून में 78.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन से बिक्री 20 सालों में सबसे लंबी मंदी रही. इधर, करीब सारी पैसेंजर्स कार कंपनियों ने भी अपनी व्हीकल्स के दाम 1 जनवरी से बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:28 PM IST