देश की वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Tata Motors कार कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है. इसके तहत टाटा की कार खरीदने पर कस्टमर को 1.50 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. कंपनी ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए फेस्टिवल्स ऑफ कार कैम्पेन शुरू किया है. इसमें हाल में पेश काफी पॉपुलर एसयूवी TATA Harrier पर भी ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कारों पर मिलेगा फायदा

टाटा मोटर्स के कस्टमर नेक्सन, हेक्सा, टियागो, टियागो NRG, टिगॉर और हैरियर मॉडल की खरीदारी पर अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. इसमें सबसे अधिक फायदा हेक्सा पर मिलेगा जो अधिकतम 1.50 लाख रुपये होगा. सबसे कम यानी 50,000 रुपये का फायदा हैरियर पर मिलेगा. फायदे के रूप में कस्टमर कैश बेनिफिट, एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकेंगे. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए स्पेशल स्कीम भी हैं. 

किस कार पर कितना फायदा

                                           कार मॉडल फायदा (रुपये में)

टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट-पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट) एस. एन. बर्मन का कहना है कि फेस्टिवल की शुरुआत का यह समय हमारे लिए बेहद खुशी का समय है. हम अपने कस्टमर्स को बेहतर ऑफर और बेनिफिट देकर उनके फेस्टिवल सेलिब्रेशन में शामिल होने का मौका मिलता है. हमने इंडस्ट्री में बेहतर ऑफर दिया है. ओणम और गणेश चतुर्शी पर हमें काफी सपोर्ट मिला है. फेस्टिवल्स ऑफ कार कैम्पेन को लेकर हमें भरोसा है कि वर्तमान में ऑटो सेक्टर की स्थिति के बीच यह हमारे कस्टमर के लिए खुशी लेकर आएगा.