Car Price Hike 2023: 1 अप्रैल से महंगी हो रही हैं Honda, Tata सहित कई कंपनियों की गाड़ियां, देखें लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Mar 25, 2023 02:36 PM IST
Car Price Hike 2023: 1 अप्रैल से नए महीने के साथ-साथ नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू हो रहा है. ऑटो सेक्टर में भी आपको कुछ बड़े बदलाव दिखाई देने वाले हैं. भारतीय वाहन उद्योग फिलहाल अपने उत्पादों को अगले महीने से लागू होने वाले BS-6 उत्सर्जन मानदंड के दूसरे चरण के अनुरूप बनाने के लिए काम कर रहा है. BS-6 के दूसरे फेज़ के ट्रांजिशन के साथ ऑटो कंपनियों का लागत बढ़ रहा है, इसके अलावा इंफ्लेशन को देखते हुए वो बढ़ा हुआ खर्च ग्राहकों की ओर बढ़ा रही हैं. ऐसे में अगर आप 1 अप्रैल के बाद गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. इस लिस्ट में Honda, Maruti Suzuki, Tata Motors, Hero Motocorp जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं.
1/4
होंडा की सेडान ‘अमेज’ एक अप्रैल से होगी महंगी
Honda Amaze Price: होंडा कार्स इंडिया की 1 अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान ‘Amaze' के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी ने इस हफ्ते कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी अगले महीने से लागू सख्त उत्सर्जन नियम के मद्देनजर की गई है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग होगी. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा, ‘‘अमेज के दाम एक अप्रैल से 12,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे.यह वृद्धि कड़े उत्सर्जन नियमों के कारण उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर की जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी मध्यम आकार की सेडान ‘सिटी’ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी.
2/4
मारुति सुजुकी की गाड़ियां भी होंगी महंगी
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी इंडिया की गाड़ियों के दाम अप्रैल से बढ़ने वाले हैं. कंपनी ने भी रेगुलेटरी जरूरतों और इंफ्लेशन के असर का हवाला दिया है और कहा है कि लागत को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे दामों में वृद्धि करनी पड़ रही है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि गाड़ियों के दाम कितने बढ़ेंगे. मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि कुल मुद्रास्फीति और नियामक आवश्यकताओं की वजह से उसे लागत दबाव का लगातार सामना करना पड़ रहा है। कंपनी लागत को घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मूल्य वृद्धि का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर वह मजबूर है. कंपनी ने कहा कि वाहनों के दाम अप्रैल 2023 से बढ़ाए जाएंगे और यह मूल्य वृद्धि अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग होगी.
TRENDING NOW
3/4
टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ियां महंगी होंगी
Tata Motors Price Hike: टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल, 2023 से अपने कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में पांच% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. कंपनी ने बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गाड़ियों के पूरे सेगमेंट पर लागू होगी और अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग होगी. कंपनी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी.’’
4/4